world’s first flying car: हॉलीवुड की फिल्मों में हमने कई बार ऐसे सीन देखें हैं जिनमें अचानक से ट्रैफिक में फंसी कार उड़ने लगती है। यूएस की Alef Aeronautics ने अपनी फ्लाइंग कार (flying car) के वर्टिकल टेकऑफ का ऐसा ही एक वीडियो रिलीज किया है जो देखने में एकदम हॉलीवुड साइंस-फिक्शन मूवी के किसी सीन की याद दिलाता है।
अभी तक जितनी भी फ्लाइंग कॉन्सेप्ट कार का लुक सामने आया है उनमें एक हेलिकॉप्टर जैसा लुक दिखा है। Alef की नई कार की बात करें तो यह Flubber और Spaceballs की दुनिया में वापस ले जाती है। क्योंकि इस फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप दरअसल एक असली कार जैसा ही है।
Alef की इस कार को एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग व्हीकल (eVTOL) का नाम दिया गया है। इसका सीधे तौर पर मतलब है कि यह कार एक ड्रोन की तरह है और अपनी इलेक्ट्रिक पावर का इस्तेमाल करके वर्टिकली लॉन्च की जा सकती है। सबसे खास बात है कि यह ट्रेडिशनल ऐरोप्लेन से अलग है जिन्हें टेकऑफ करने के लिए एक लंबे रनवे की जरूरत पड़ती है।
कैलिफोर्निया के इस स्टार्टअप ने अपने Model Zero प्रोटोटाइप की एक फुटेज रिलीज की है। इस वीडियो में दुनिया की पहली फ्लाइंग कार को देखा जा सकता है जो पब्लिक रोड पर वर्टिकल टेकऑफ करने में सक्षम है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुकाबिक, इस इलेक्ट्रिक व्हीकल ने टेकऑफ करने और पहले से सड़क पर खड़ी एक कार के ऊपर से गुजरने से पहले सड़कों पर सफलतापूर्वक खूब चक्कर लगाए। शहरों में एयर मोबिलिटी में यह वाकई एक बड़ी उपलब्धि है।
Model Zero क्या है?
मॉडल जीरो की वर्टिकल टेकऑफ करने की क्षमता से पता चलता है कि एयर मोबिलिटी में यह एक बड़ी उपलब्धि है। वीडियो में आप आसानी से इस eVTOL का सड़क से एयर ट्रैवल मोड में ट्रांजिशन देख सकते हैं। एक्सपर्ट्स को लगता है कि यह फ्लाइंग कार ट्रांसपोर्टेशन में एक क्रान्तिकारी कदम हो सकता है।
फुटेज देखने पर पता चलता है कि यह व्हीकल स्थिर रहते हुए पब्लिक रोड समेत किसी भी जगह से आसानी से उड़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टेस्ट फ्लाइट कैलिफोर्निया के San Mateo में हुई। Model Zero को आप वीडियो में सड़क पर खड़ी एक कार के ऊपर से गुजरकर उड़ते हुए देख सकते हैं।
खबरों के मुताबिक, इसमें 4 आगे की तरफ और 4 पीछे की तरफ लगे 8 कन्सील्ड रोटर्स के चलते कार वर्टिकल टेकऑफ कर पा रही है। ये रोटर्स eVTOL की बॉडी के अंदर छिपे हैं। सेफ्टी को सुनिश्चित करने के लिए Alef ने मॉडल जीरो के एक लाइटवेट वेरियंट का इस्तेमाल किया और टेस्ट के दौरान यह कार कम ट्रैफिक वाली सड़कों पर दौड़ी। कंपनी के मुताबिक, किसी शहर में सड़क पर दौड़ रही कार और इसके बाद वर्टिकल टेक ऑफ करने का यह पहला किस्सा है।