Fire Boltt Gladiator launched in india: इंडियन ब्रैंड Fire Boltt ने देश में अपनी नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Gladiator लॉन्च कर दी है। लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 1.96 इंच डिस्प्ले दी गई है और कंपनी का कहना है कि इससे 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। फायर बोल्ट ग्लेडिएटर देखने में Apple Watch Ultra जैसी दिखती है। फायर बोल्ट के मुताबिक, कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में फंक्शनल क्राउन फीचर है। इसमें 123 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं।
Fire Boltt Gladiator Price in india
फायर बोल्ट ग्लेडिएटर स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 2,499 रुपये है। यह स्मार्टवॉच ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। वॉच की बिक्री 30 दिसंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Fire Boltt Gladiator Specifications
फायर बोल्ट ग्लेडिएटर में 1.96 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह वॉच अल्ट्रा-नैरो फ्रेम डिजाइन के साथ आती है। IP67 रेटिंग के साथ आने वाली फायर बोल्ट ग्लेडिएटर स्मार्टवॉच वॉटर रेजिस्टेंट है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टवॉच डस्ट और क्रैक-रेजिस्टेंट है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है और इसमें स्पीकर व माइक्रोफोन दिया गया है। स्मार्टवॉच में कॉन्टैक्ट और डायलर ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं।
इस स्मार्टवॉच में 123 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं जिनमें से 5 GPS-सपोर्टेड मोड हैं। इनमें GPS Running, GPS Walking, GPS Cycling, GPS on foot और GPS Trail शामिल हैं। यह वॉच हार्ट रेट मॉनिटर के साथ आती है। इसके अलावा महिलाओं के लिए खास हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर भी इस वॉच में दिया गया है। वॉच में ब्लड ऑक्सीजेनेशन के लिए एक सेंसर दिया गया है जो लगातार SpO2 मॉनिटरिंग इनेबल करता है।
फायर बोल्ट ग्लेडिएटर में 7 दिन तक की बैटरी लाइफ और 20 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावाकिया गया है। ब्लूटूथ कॉलिंग इनेबल होने के साथ वॉच से दो दन की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह स्मार्टवॉच क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में ही 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। यह स्मार्टवॉच 8 अलग-अलग मेन्यू डिजाइन के साथ ईती है। यूजर्स UI को आसानी से नेविगेट कर सकते हैं।
Fire Boltt Gladiator स्मार्टवॉच ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर में उपलब्ध होगी। इसके अलावा इस ऐप में कैलकुलेटर ऐप, वेदर ऐप और अलार्म ऐप भी दिया गया है। यह स्मार्टवॉच कैमरा शटर और वॉटर रिमाइंडर जैसे रेगुलर फंक्शन भी सपोर्ट करती है।