Feature phone with camera : भारतीय मोबाइल बाजार में स्मार्टफोन के साथ-साथ फीचर फोन को भी खूब पसंद किया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे फीचर फोन के बारे में, जो कैमरे के साथ आते हैं। इस सेगमेंट की शुरुआती कीमत 749 रुपये है। फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इंडिया और स्थानीय मार्केट से इन फोन को खरीदा जा सकता है।
GFive U873, Price 749
यह फीचर फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड और इसकी कीमत 749 रुपये है। इस फोन में बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 32 एमबी रैम और 32 एमबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 1.8 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें 1000 एमएएच की बैटरी है। GFive को खरीदने से पहले इसकी वारंटी और सर्विस सेंटर के बारे में अच्छे से जांच लें। (इसे भी पढ़ेंः 1 हजार रुपये से कम में आते हैं ये फीचर फोन, जानें फीचर्स)
Micromax X378, Price 894
माइक्रोमैक्स का यह फीचर फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड और इसमें बैक पैनल पर 1 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह फोन 800 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें 32 एमबी रैम और 32 एमबी रोम दी गई है। यह फोन 1.77 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। ये सभी कीमतें ऑनलाइन ली गई हैं। ( इसे भी पढ़ेंः नोकिया, माइक्रोमैक्स और आईटेल जैसे ब्रांड के इन फोन में है स्ट्रांग बैटरी)
LAVA A3, Price 1,073
लावा का यह फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है और इसकी कीमत 1,073 रुपये है। यह फोन डार्क ब्लू+ग्रेएसडी कलर में आता है। इसके अलावा एक और कलर वेरियंट है। इस फोन में बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन 4 एमबी रैम और 3 एमबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जरूरत पड़ने पर यूजर्स 32 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।
KARBONN K49 Rock, Price 1,099
कार्बन का यह फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह फोन ब्लैक एंड रेड कलर वेरियंट में आता है। इसमें 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 32 एमबी रैम और 32 एमबी रोम दी गई है। जरूरत पड़ने पर यूजर्स इसमें 16 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
Nokia 110 DS 2020, Price 1,698
नोकिया 110 डीएस 2020 फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। इसमें 1 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही यह फोन 1.77 इंच के क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 4 एमबी रैम और 4 एमबी स्टोरेज मिलती है, जबकि यूजर्स एसडी कार्ड भी लगा सकता है।
SAMSUNG Metro 313 Dual Sim, Price 2340
सैमसंग के इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह फोन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें 2 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 10 एमबी रैम और 2 एमबी रोम के साथ आता है। यूजर्स इसमें 16 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। साथ ही इसमें 1000 एमएएच की बैटरी दी गई है।