Feature phone under 1000: भारतीय मोबाइल बाजार में स्मार्टफोन और फीचर फोन अनगिनत संख्या में मौजूद हैं। हालांकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन का सेगमेंट बड़ा है लेकिन फीचर फोन की अहमियत को भी नकारा नहीं जा सकता है। आज हम आपको कुछ फीचर फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये कम है।

फीचर मोबाइल फोन के सेगमेंट में नोकिया, लावा, आईटेल, कार्बन और माइक्रोमैक्स जैसे ब्रांड मौजूद हैं। आज हम आपको इन ब्रांड के फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत एक हजार रुपये कम है। (इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें प्रोसेस)

LAVA A1 Josh, price 955

लावा ए1 जोश स्मार्टफोन की कीमत 955 रुपये है। यह फोन व्हाइट+ग्रे कलर में आता है। इस फोन में 4.57 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो क्यूवीजीए क्वालिटी की है। इसमें 4 एमबी रैम दी गई है। यह फोन 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। (इसे भी पढ़ेंः सिर्फ 70 हजार रुपये में सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड खरीदने का मौका, जानें कहां)

KARBONN K19 Rock, Price 890

1 हजार रुपये से कम में कार्बन का ये मोबाइल आता है। इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया हैं। इस फोन में 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ब्लैक एंड रेड कलर में आता है।

Micromax X412, Price 855

इस फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 800 एमएएच की बैटरी मिलती है। यह फोन 32 एमबी रैम और 32 एमबी स्टोरेज के साथ आता है। यह एक डुअल सिम फोन है और यह ब्लू कलर में आता है। (इसे भी पढ़ेंः नोकिया और जियो दे रहे हैं 4जी फीचर फोन, 1499 रुपये है शुरुआती कीमत)

Nokia 105 SS 2021, Price 1199

नोकिया 105 एसएस 2021 को खरीदने के लिए आपको एक हजार रुपये से 199 रुपये अधिक खर्च करने होंगे क्योंकि इसकी कीमत 1199 रुपये है। इस फोन में 4 एमबी रैम और 4 एमबी स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 800 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग, नोकिया और लावा जैसे ब्रांड 2,000 रुपये से कम में दे रहे हैं ये 4 फीचर फोन)