FAUG Game Teaser Video: Dusshera के मौके पर आगामी देसी एक्शन गेम फौजी का टीज़र वीडियो जारी किया गया है। PUBG Mobile बैन होने के बाद भारतीय कंपनी nCore Games ने अपनी FAU-G गेम का ऐलान किया था। कुछ समय पहले FAUG गेम के बारे में कुछ समय को कंपनी ने कंफर्म किया था जैसे की इस एक्शन गेम का पहला एपिसोड गलवान घाटी पर आधारित होगा।

दशहरे के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और nCore Games के ट्विटर अकाउंट से गेम के टीज़र वीडियो को जारी किया गया है। इस टीज़र वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है की अच्छाई हमेशा बुराई पर विजय पाती है और प्रकाश हमेशा अंधेरे पर विजय प्राप्त करता है।

FAU-G Game Teaser Video: क्या है वीडियो में?

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की टीजर वीडियो में कुछ सैनिकों को ग्राफिक्स के माध्यम से दिखाया गया है। टीज़र वीडियो में गेमप्ले या कौन से हथियारों से युद्ध लड़ा जाएगा इस बात की जानकारी नहीं मिली है।

ग्राफिक्स भी टीज़र वीडियो में कुछ खास नज़र नहीं आए लेकिन FAUG गेम फिलहाल डेवलपिंग स्टेज में है तो ऐसे में आने वाले दिनों में ग्राफिक्स में शायद इंप्रूवमेंट देखने को मिले।

कब तक रिलीज़ होगी FAU-G Game?

हर किसी के ज़हन में ये सवाल है की आखिर PUBG Mobile के बाद सुर्खियों में आई ये देसी गेम फौजी आखिर कब तक लॉन्च होगी। इंडियन गेम डेवलपिंग कंपनी एनकोर गेम्स के ट्वीट से इस बात का पता चलता है की ये एक्शन गेम FAUJI नवंबर में लॉन्च होगी।