father’s day 2021: रविवार यानी 20 जून को फादर्स डे है और अगर आप अपने पिता के लिए कोई अच्छा गिफ्ट खोज रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास फीचर्स फोन के बारे में, जो 4जी स्पीड और कीपैड के कारण चलाने में आसान हैं, उनमें व्हाट्सएप भी चलाया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं फीचर फोन के बारे में।

भारत में वैसे तो 600 रुपये लेकर ढेरों फीचर फोन मौजूद हैं, इस सप्ताह आईटेल ब्रांड ने भी अपने 4जी फोन को पेश किया है, जिन्हें आप अपने पिता को बतौर गिफ्ट दे सकते हैं। स्मार्टफोन की तरह ही फीचर फोन की भी अपनी खूबियां हैं, जिनकी वजह से यह भारत में अभी भी लोकप्रिय हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही फोन के बारे में। इसे भी पढ़ेंः ये हैं 1500 रुपये से कम में आने वाले फीचर फोन

father’s day 2021: Nokia 215 4G Dual SIM 4G Phone

नोकिया का ये फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फोन में एयरटेल, जियो, वोडाफोन आदि की सिम लगा सकते हैं। इसमें लॉन्ग लास्टिंग बैटरी है। अमेजन पर यह 2,949 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 64 एमबी रैम और 128 एमबी स्टोरेज मिलती है। साथ ही 32 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 1150 mAh की बैटरी मिलती है।

father’s day 2021: Itel Magic 2 4g price

आईटेल ने इस सप्ताह Itel Magic 2 को लॉन्च किया है, जो 4जी सपोर्ट के साथ आता है। इस फीचर फोन की कीमत 2349 रुपये है। यह फीचर फोन 2.4 क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया है। इस फोन में 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज और 64 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में किंग वॉयस फीचर है। इसमें यूजर्स 2 हजार से अधिक कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं। साथ ही इसमें 1900 एमएएच की बैटरी है, जो 24 दिन की स्टैंडबाय बैकअप के साथ आती है। इसमें 1.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है।

father’s day 2021: Reliance jio phone

रिलायंस जियोफोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है और इसकी कीमत 1499 रुपये है। इस कीमत के साथ एक साल तक अनिलिमिटेड कॉल व डाटा मिलता है। इसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब और 4G कनेक्टिविटी दी है। इसमें 512 एमबी रैम दी गई है। इसमें दो कैमरे हैं, जिनमें से एक कैमरा बैक पैनल पर है, जो 2 मेगापिक्सल का है और दूसरा 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस कीमत के साथ एक साल तक अनलिमिटेड कॉल व सीमित डाटा मिलता है।