सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक एक नए फीचर को टेस्‍ट कर रही है। यह फीचर काफी कुछ ट्विटर के जैसा होगा, जिसमें दोस्‍तों की हालिया पोस्‍ट्स को अलग कर उन्‍हें न्‍यूज फीड के ऊपर एक छोटे से सेक्‍शन में रखा जाएगा। मैशेबल के मुताबिक, फेसबुक ने चुनिंदा यूजर्स ने लिए यह फीचर शुरू किया है और यह वर्तमान में सभी यूजर्स के लिए उपलब्‍ध नहीं होगा। मैशेबल ने एंड्रॉयड डिवाइस पर फेसबुक एप इस्‍तेमाल करते हुए ‘What friends are talking about’ के नए फीचर की पहचान की। वेबसाइट ने एक स्‍क्रीनशॉट पोस्‍ट किया है, जिसमें दोस्‍तों की टॉप पोस्‍ट्स, एक के बाद एक दिखाई गई हैं। हर पोस्‍ट पर जितने भी लोगों ने कमेंट किया है, इसे भी इस छोटे से सेक्‍शन में देखा जा सकता है।

फेसबुक का ‘What friends are talking about’ सेक्‍शन न्‍यूज फीड के ऊपर दाईं ओर एक छोटे कार्ड के तौर पर दिखता है। यह फीचर काफी हद तक ट्विटर के टाइमलाइन फीचर से मिलता-जुलता है, जहां माइक्रोब्‍लॉगिंग वेबसाइट आपको उन लोगों के ट्वीट्स दिखाती है जिनके साथ आप ज्‍यादा जुड़ते हैं। फेसबुक के न्‍यूज फीड फीचर को हाल ही में 10 साल पूरे हुए हैं। जाहिरा तौर पर, कंपनी इसमें बदलाव करने की सोच रही है। हालांकि अभी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि फेसबुक का ‘What friends are talking about’ सेक्‍शन सभी यूजर्स के लिए लॉन्‍च किया जाएगा।

अपने लॉन्‍च के बाद से फेसबुक की न्‍यूज फीड में व्‍यापक तौर पर बदलाव किए गए हैं। 2006 में अपनी शुरुआत के मुकाबले अब वह बिलकुल अलग नजर आता है। अब न्‍यूज फीड में यूजर्स को ढेर सारे ऑप्‍शंस दे दिए गए हैं। इसमें फ्रेंड्स या पेजेज को अनफॉलो करने का विकल्‍प, कुछ लोगों की अपडेट्स को ऊपर रखने जैसे कई फीचर जोड़े गए हैं। फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी यह बताया था कि कैसे न्‍यूज फीड को बनाया गया था, जिसमें कई सारे विचारों और खोजों का अहम योगदान रहा। फेसबुक दुनिया की सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल की जाने वाली वेबसाइट्स में से एक है।