Facebook Messenger Kids: फेसबुक ने बच्चों के लिए फेसबुक मैसेंजर किड्स ऐप को 70 से ज्यादा देशों के लिए लॉन्च किया है, इसमें भारत भी शामिल है। इस ऐप में कई नए फीचर्स दिए गए हैं जैसे की माता-पिता को बच्चों के अकाउंट का अधिक पेरेंटल कंट्रोल मिलेगा।
क्या है Messenger Kids?
किड्स मैसेंजर की बात करें तो यह वीडियो चैट और मैसेजिंग ऐप है, इस ऐप की मदद से बच्चे अपने दोस्तों और परिवार से कनेक्ट रह सकेंगे। इस ऐप के माध्यम से बच्चे अपने दोस्तों से कनेक्ट भी रह सकेंगे वो भी माता-पिता की निगरानी में।
मैसेंजर किड्स में बच्चों के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। पेरेंट्स द्वारा बच्चों का अकाउंट क्रिएट करने के बाद बच्चे वन-ऑन-वन या ग्रुप वीडियो चैट भी कर सकेंगे। पेरेंट्स द्वारा अप्रूव किए फ्रेंड्स को ही बच्चे फोटो, वीडियो और टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकेंगे।
इसका मतलब यह हुआ कि माता-पिता सुनिश्चित कर पाएंगे कि बच्चों की फ्रेंड लिस्ट में किसे जोड़ना है और किसे नहीं। माता-पिता बच्चों के अकाउंट को मैसेंजर किड्स पेरेंट डैशबोर्ड के जरिए कंट्रोल कर सकेंगे।
How to set up Messenger Kids account
डाउनलोड: भारत में माता-पिता इस ऐप को अपने बच्चों के लिए आईपैड, आईपॉड टच या फिर आईफोन (iPhone) ऐप ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑथेंटिकेट: अपने बच्चे के डिवाइस को अपने फेसबुक यूजरनेम और पासवर्ड से ऑथेंटिकेट करें। ऐसा करने से ना ही आपके बच्चे का अलग से फेसबुक अकाउंट क्रिएट होगा और ना ही उन्हें आपके फेसबुक अकाउंट का एक्सेस मिलेगा।
क्रिएट अकाउंट: अपने बच्चे के अकाउंट को क्रिएट करने के बाद आपको उनका नाम और ऑप्ट-इन में किसी भी अतिरिक्त फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद सेटअप प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
एड कॉन्टैक्ट: लोगों को अपने बच्चे की कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ने के लिए अपने मैन फेसबुक ऐप में मैसेंजर किड्स पेरेंट डैशबोर्ट पैनल में जाएं। यहां आपके फेसबुक ऐप में दाहिनी और नीचे की तरफ More पर क्लिक करें और फिर Explore सेक्शन में मैसेंजर किड्स पर क्लिक करें।
