Facebook Messenger: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने हाल ही में अपने फेसबुक मैसेंजर में यूजर्स के लिए नया ऐप लॉक फीचर जोड़ा है। सुरक्षा के लिहाज से जोड़ा गया ये नया फीचर ऐप को लॉक करता है और फिर ऐप को ओपन करने के लिए यूजर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसे की टच आईडी या फेस आईडी के जरिए ऐप को अनलॉक कर सकते हैं।

फिलहाल ये नया फीचर अभी केवल iOS यानी Apple यूजर्स के लिए है। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की आप टच आईडी या फेस आईडी के जरिए कैसे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, हम आपको स्टेप बाय स्टेप इस बात की जानकारी देंगे।

How to Lock Facebook Messenger

इस फीचर को सेटअप करना काफी आसान है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप स्टोर में जाकर फेसबुक मैसेंजर के लेटेस्ट वर्जन 274.1 से ऐप को अपडेट करना होगा।

1) सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर को ओपन करें।
2) ऐप ओपन होने के बाद बायीं तरफ दिख रही अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और प्राइवेसी पर टैप कर, ऐप लॉक पर जाएं।
3) टैप करने पर आपको Facebook Messenger ऑन और ऑफ करने के लिए Face ID या टच आईडी दर्ज करें।
4) जैसे ही आप इस फीचर को ऐनेबल करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे की आपके ऐप से एक्जिट करने के तुरंत बाद ऐप लॉक हो जाए, या फिर 1 मिनट, 15 मिनट या फिर 1 घंटे बाद। अपनी सुविधा अनुसार, इनमें से आप किसी भी ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात यह है की ऐप लॉक ऑन होने के बाद भी आप मैसेज नोटिफिकेशन और कॉल्स के नोटिफिकेशन बिना ऐप को अनलॉक करे भी देख पाएंगे।

ये हैं Reliance Jio के 2GB डेटा वाले प्लान्स, देखें पूरी लिस्ट

64MP कैमरा वाले Samsung Galaxy A71 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स