Facebook Lock Profile, Facebook Feature: फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नए लॉक प्रोफाइल फीचर की घोषणा कर दी है। यह फीचर Facebook यूजर्स के बेहद काम आएगा, बता दें कि इसे एक्टिवेट करने के बाद यूजर के प्रोफाइल से संबंधित जानकारी उनके फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों के अलावा बाहर का कोई भी यूजर नहीं देख पाएगा।
फेसबुक का कहना है कि यह सिक्योरिटी फीचर भारतीय यूजर्स के लिए है, खासतौर से महिलाओं के लिए जो फेसबुक पर अपनी जानकारी पर ज्यादा कंट्रोल चाहती हैं। इस फीचर को तीन साल पहले लॉन्च हुए प्रोफाइल पिक्चर गार्ड का अपग्रेड माना जा सकता है। अगले कुछ दिनों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
Facebook profile lock feature: क्या करता है यह फीचर
फेसबुक ने बताया कि लॉक प्रोफाइल फीचर प्रोफाइल पर सुरक्षा की एक्सट्रा लेयर को एड करता है। फीचर के एक्टिवेट होने के बाद कोई भी ऐसा व्यक्ति जो आपके फ्रेंड लिस्ट में नहीं है वह आपके प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो को ज़ूम इन, शेयर या फिर डाउनलोड नहीं कर सकता।
केवल इतना ही नहीं, फीचर के ऐनेबल होने पर आपके पुराने और नए पोस्ट भी केवल आपके फ्रेंड लिस्ट में मौजूद यूजर ही देख पाएंगे, कोई अन्य व्यक्ति नहीं। याद करा दें कि Facebook के पास पहले से ही कई ऐसे प्राइवेसी फीचर्स हैं जो समान सुरक्षा प्रदान करते हैं।
लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि नया फीचर चीजों को आसान बना देगा और खासतौर से यह फीचर उन लोगों के लिए भी है जिन्हें फेसबुक पर प्राइवेसी ऑप्शन को समझ नहीं पाते।
Facebook lock profile: जानें, कहां मिलेगा ऑप्शन और ऐसे करें ऐनेबल
जैसा कि हमने आपको बताया कि फीचर को धीरे-धीरे यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इस फीचर को ऐनेबल करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1) सबसे पहले फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल को खोलें।
2) इसके बाद आपके प्रोफाइल में जहां आपका नाम शो हो रहा है, उसके ठीक नीचे आपको एड टू स्टोरी के दाहिनी तरफ तीन डॉट मैन्यू दिखेगा, उसपर क्लिक कीजिए।
3) जैसे ही आप तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे, यदि आपको लॉक प्रोफाइल ऑप्शन दिख रहा है तो मतलब यह फीचर आपके लिए उपलब्ध है।
how to lock facebook profile: ऐसे करें ऐनेबल
4) यदि आपके लिए यह ऑप्शन उपलब्ध है तो लॉक प्रोफाइल पर क्लिक करें, इसके बाद आपको लॉक योर प्रोफाइल पर टैप करना होगा। ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके सामने लिखा आएगा, You Locked Your Profile।