फेसबुक यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब आप दूर बैठ कर भी एक साथ फेसबुक लाइव कर सकेंगे। किसी को भी लाइव स्ट्रीम में अपने साथ जोड़ सकेंगे और उससे प्राइवेट चैट भी कर सकेंगे। दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक ने यूर्जस की सहूलियत के लिए दो नए अपडेट्स किए हैं। संस्था ने मंगलवार को उनकी पुष्टि की है, मगर यह भी जान लीजिए कि ऐसा सिर्फ फेसबुक की आईफोन एप्लीकेशन पर ही होगा। पहले तक यह फीचर फेसबुक के कुछ चुनिंदा पेज़ और प्रोफाइल्स तक सीमित था।
एप्पल के एप्स से खाता है मेल
फेसबुक का यह फीचर एप्पल के ‘फेसटाइम’ और ‘हाउसपार्टी’ से कुछ-कुछ मेल खाता है। टीनएजर्स के बीच हाउसमेट एप काफी पॉपुलर रही थी। चूंकि इसमें एक समय पर आप दूर बैठकर कई लोगों से चैट कर सकते हैं।
किसकी मांग पर हुआ अपडेट
फेसबुक ने जो दूसरा अपडेट किया है, वह है प्राइवेट चैट। यानी अब लाइव वीडियो देखने के दौरान आप दोस्तों के साथ प्राइवेट कॉन्वर्सेशन कर सकेंगे। फेसबुक का इस बारे में कहना है कि यह फीचर यूजर्स की मांग पर जोड़ा गया है। बीते लंबे समय से यूजर्स लाइव होने के दौरान अपने दोस्तों से बाचतीच करने की मांग कर रहे थे।
सुधार लाने को किए बदलाव
फेसबुक लाइव बीते महीनों में जिस तरह सुसाइड और मर्डर जैसी चीजें स्ट्रीम करने के लिए इस्तेमाल किया, कंपनी ने उसकी भरसक आलोचना की है। फेसबुक ने लाइव वीडियोज़ की रिपोर्टिंग में सुधार लाने के लिए कुछ बदलाव किए हैं।
फालतू पोस्ट्स हटाने को बनेगी नई टीम
फेसबुक खुला मंच है। पल-पल में यूजर्स कुछ न कुछ कॉन्टेंट डालते ही रहते हैं। उनमें कई ऐसे पोस्ट होते हैं, जो फालतू होते हैं। ऐसे में फेसबुक इसके लिए नई टीम रखेगा। संस्था के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी इस बाबत एलान कर चुके हैं कि फेसबुक आगामी दिनों में 3000 और नए मॉडरेटर्स रखेगा, जो इस तरह के आपत्तिजनक कॉन्टेंट पर लगाम लगाएंगे।