Facebook इंस्टाग्राम का किड्स वर्जन तैयार कर रही है, जिसके संकेत खुद कंपनी ने दिए हैं। दरअसल, फेसबुक इंस्टाग्राम की पेरेंटल कंपनी है। इंस्टाग्राम के किड्स वर्जन को 13 साल से छोटी आयु वर्ग के बच्चे ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके संकेत इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने दिए हैं। फेसबुक ने इससे पहले मैसेंजर किड्स को तैयार किया था, जो खासतौर से बच्चों के लिए तैयार किया गया था। जबकि बजफीड्स न्यूज ने कहा कि फेसबुक जल्द ही इंस्टाग्राम किड्स ऐप लॉन्च करेगी।

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने ट्वीट कर बताया है कि बच्चे अक्सर माता-पिता से पूछते रहते हैं कि क्या उनके लिए भी कोई ऐप है जिन्हें वह इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि वह अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट हो सकें। उन्होंने आगे कहा कि इंस्टाग्राम के एक वर्जन पर मैसेंजर किड्स की ही तरह पेरेंट्स का कंट्रोल रहेगा। इस पर हमारा काम जारी है। इस पर और जानकारी आगे साझा की जाएगी।

इंस्टाग्राम ने ब्लॉग पोस्ट में भी दिए संकेत

इंस्टाग्राम ने अभी कुछ समय पहले ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि वह यंगेस्ट लोगों के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है। हालांकि उन्होंने वहां ये जानकारी नहीं दी थी कि इस प्लेटफॉर्म को सिर्फ 13 साल से छोटे बच्चे ही उपयोग कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने या इसपर अकाउंट बनाने के लिए उम्र कम से कम 13 साल होनी जरूरी है। बजफीड न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, नए ऐप की घोषणा कंपनी ने इंटरनली कर दी है, हालांकि अभी इसे ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया गया।

मैसेंजर किड्स ऐसे करता है काम

Messenger Kids फेसबुक के मैसेजिंग ऐप का बच्चों के लिए बनाया गया वर्जन है। कंपनी ने इसे 75 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया था। इसमें ढेर सारे पैरेंटल कंट्रोल्स दिए गए हैं। साथ ही बच्चे सिर्फ उन्हीं लोगों से बात कर सकते हैं, जिनकी इजाजत या परमिशन माता-पिता देते हैं।