Facebook Data Leak: यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर फेसबुक एक फिर सवालों के घेरे में है। कुछ समय पहले दुनिया में लोकप्रिय हो रहे Zoom के डेटा लीक की भी खबर सामने आई थी और अब Facebook डेटा डार्क वेब पर बेचे जाने की जानकारी मिली है।

नई सिक्योरिटी रिसर्च में दावा किया गया है कि 267 मिलियन (26 करोड़ 70 लाख) यूजर्स का डेटा लीक हुआ है और इस डेटा को केवल 500 यूरो (लगभग 41,000 रुपये) में डार्क वेब पर बेचा गया है। साइबल ने बताया कि उनके रिसर्चर ने सेल की जानकारी हासिल की है। इतना ही नहीं, वह डेटा डाउनलोड और वेरिफाई करने में सक्षम हैं।

कुछ सालों पहले कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक सामने आने के बाद से फेसबुक यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवालों के घेरे में रहा है। नई रिपोर्ट Cyble के जरिए सामने आई है जिसने रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है यूजर्स के पासवर्ड तो नहीं लेकिन इस बार यूजर के जन्म तिथि, ईमेल आईडी, नाम और फोन नंबर लीक हुए हैं।

Facebook data leak: फिर लीक हुए फेसबुक डेटा (फोटो- ट्विटर/Cyble)

आप लोगों को याद करा दें कि दिसंबर 2019 में भी एक रिपोर्ट से करोड़ो यूजर्स के डेटा चोरी होने की खबर सामने आई थी। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि उन्हें अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि डेटा आखिर सबसे पहले लीक कैसे हुआ।

डेटा थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (API) के जरिए लीक हुआ या इसके पीछे का कारण कुछ और ही है, यह बात फिलहाल स्पष्ट नहीं है। रिसचर्स ने बताया कि हैकर्स ने पासवर्ड को एक्सेस नहीं किया है, इसका मतलब यूजर्स के पासवर्ड अभी सुरक्षित हैं। यूजर्स को कहा जा रहा है कि वह unknown सोर्स से आने वाले ईमेल को ना खोलें।

COVID-19 India Tracker State-wise Status: आपके राज्य में हैं Corona के कितने मरीज, ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी

48MP कैमरे वाला OnePlus का यह फोन हुआ 6000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत और खूबियां