फेसबुक ने 2018 में अपने एक्टिव डैशबोर्ड में इंस्टाग्राम और फेसबुक ऐप के लिए टाइम लिमिट फीचर ऐड करने की घोषणा की थी। कंपनी के अनुसार फेसबुक ने इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और दूसरे संगठन के साथ विचार विमर्श करके फेसबुक डैशबोर्ड में टाइम लिमिट फीचर ऐड कर दिया है। आपको बता दें सोशल मीडिया के बिना आज के समय में रोजमर्रा की जिदंगी की कल्पना नहीं की जा सकती।

क्योंकि बहुत से लोग अपने परिवार से दूर रहकर सोशल मीडिया के जरिए जुड़ें रहते हैं। ऐसे में कई बार देखने को मिला है कि, फेसबुक और इस्टांग्राम सहित दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग बहुत ज्यादा समय बिताते हैं। ऐसे में फेसबुक का टाइम लिमिट फीचर लोगों को ज्यादा यूज करने पर अलर्ट करेगा।

क्या एक्टिविटी डैशबोर्ड – फेसबुक का टाइम लिमिट फीचर ऐप को यूज करने के एवरेज समय को नोटिस करके आपको डेली या वीकली रिपोर्ट देता है। जिससे आपको पता चलता है कि, किस दिन आपने फेसबुक पर कितने घंटे तक स्क्रॉल किया।

वहीं कंपनी ने फेसबुक के एक्टिविटी डैशबोर्ड में डेली अलर्ट फीचर भी ऐड किया है जो आपको टाइम लिमिट सेट करने के बाद फेसबुक को ज्यादा यूज करने पर नोटिफिकेशन के जरिए अलर्ट देगा। आपको बता दें फेसबुक का टाइम लिमिट अलर्ट जब ही आपको नोटिफिकेशन भेजेंगा जब आप तय सीमा से ज्यादा ऐप पर गुजारते हैं।

यह भी पढ़ें: Facebook और Twitter पर ऑटो प्ले होने वाले वीडियो को कैसे करें बंद? यहां पढ़ें आसान तरीका

कैसे एक्टिव करें टाइम लिमिट फीचर

>> एंड्रॉयड या IOS स्मार्टफोन में फेसबुक प्रोफाइल ओपन करें।
>> इसके बाद मैन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> स्क्रॉल करके नीचे आए और सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करें।
>> यहां आपको सिलेक्ट सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें ‘Preference’ सेक्शन पर क्लिक करें।
>> इसके बाद सेट डेली टाइम रिमाइंडर पर क्लिक करें और टाइम सेट करें।
>> इसके बाद आपके फेसबुक प्रोफाइल में टाइम लिमिट रिमाइंडर सेट हो जाएगा।