अगर आप भी इस माह हाल ही में लॉन्च हुए और सस्ते स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल अमेजन इंडिया पर टेक्नो की ओर से Fab Phones Fest 2022 शुरू किया गया है। जिसके तहत लेटेस्ट और सस्ते फोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इस सेल के शुरुआत आज यानी 10 अप्रैल से की गई है, जो 14 अप्रैल 2022 तक चलेगी।
इस छूट के अंतर्गत Tecno pop 5, Redmi 9A Sport, Oneplus Nord CE 5G, Realme Narzo 5A, Tecno Spark 8 Pro, Redmi Note 11, iPhone 12 और Samsung Galaxy S20 FE जैसे फोन शामिल हैं। इन स्मार्टफोन में अतिरिक्त छूट के तौर पर SBI का क्रेडिट कार्ड यूज करने पर 10 प्रतिशत का तुरंत डिस्काउंट भी है। साथ ही नो- कास्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिया जा रहा है।
Tecno pop 5
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6,599 रुपये है, छूट के बार इसे अब 5490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.52 इंच की डाट नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इस फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी जा रही है। यह फोन ट्रेन्डी और स्टाइलिश डिजाइन में आता है।
रेडमी 9ए स्पोर्ट
यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर हेलियो जी25 प्रोसेसर पर संचालित है। इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है, जिसपर 700 रुपये की छूट दी जा रही है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और 5000एमएएच की बैटरी दी जा रही है।
Oneplus Nord CE 5G स्मार्टफोन मिडियाटेक डाइमेनसिटी 900 द्वारा संचालित है। जिसमें 6.43 इंच का एफएचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेस रेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 64MP का ट्रिपल रियर अल कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 23,999 रुपये है, जिसे 2000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं।
रियलमी नार्जो 50ए
रियलमी के इस सस्ते फोन की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये दी गई है। जिसे छूट के बाद आप 10,562 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी + डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें मिडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 6000एमएएच की बैटरी दी गई है।
रेडमी नोट 11
12,999 रुपये के इस फोन को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्नैपडैगन 680 प्रोसेसर पर यह फोन संचालित है। इसमें 50MP का क्वार्ड रियर कैमरा 5000 एमएएच की बैटरी दी जा रही है।
आईफोन 12
इसको करीब 12,000 रुपये की छूट के साथ 53 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। यह A14 Bionic चिप पर संचालित है। इसमे 6.1 इंच का सीएक्सआर डिस्प्ले दिया जाता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई
इस फोन को 35,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, इसके साथ ही ओप्पो ए 15 एस को 9,990 रुपये और सैमसंग एम 12 को 8550 रुपये में खरीदा जा सकता है।