इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Excitel ने अपने यूजर्स के लिए फेस्टिव सीजन के तहत नए ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 300mbps इंटरनेट स्पीड वाले प्लान को 600 रुपये भी कम दाम पर अनलिमिटेड प्लान उपलब्ध कराया है। खास बात है कि पहली बार प्लान लेने वाले यूजर्स से कोई ऑनबोर्डिंग चार्ज भी नहीं वसूला जा रहा है।
Excitel 300Mpbs Internet Speed Plan
बता दें कि Excitel के पास 300mbps स्पीड वाले चार इंटरनेट प्लान मौजूद हैं। 3 महीने के लिए 667 रुपये, 6 महीने के लिए 635 रुपये, 9 महीने के लिए 565 रुपये कंपनी चार्ज कर रही है। वहीं अगर यूजर साल 1 साल के लिए प्लान लेते हैं तो 530 रुपये प्रति महीने चार्ज देना होगा।
Duration | 300Mbps |
3 Months | 667 रुपये प्रति महीने |
6 Months | 635 रुपये प्रति महीने |
9 Months | 565 रुपये प्रति महीने |
12 Months | 530 रुपये प्रति महीने |
वन-टाइम ऑफर के तहत, ये नए ऑफर एक सब्सक्राइबर को एक ही बार यानी ऑनबोर्डिंग या फिर किसी दूसरे ब्रॉडबैंड से Excitel पर शिफ्ट करने पर ही मिलेंगे। यह ऑफर उन सभी शहरों में उपलब्ध है जहां Excitel अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है। ग्राहक, कंपनी की वेबसाइट पर जाकर और फॉर्म भरकर प्लान को ऐक्टिवेट कर सकते हैं। या फिर अपने एरिया के Excitel रीजनल मैनेजर से कॉन्टैक्ट करके भी यह प्लान लिया जा सकता है।
Excitel का कहना है कि नए प्लान को ऐसे वक्त में लॉन्च किया गया है जबकि लोग पढ़ाई, काम और एंटरटेनमेंट के लिए फाइबर ब्रॉडबैंड पर स्विच कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की मांग को पूरा करने के लिए 400Mbps के प्लान का ऐलान किया था। इन प्लान की शुरुआती कीमत 599 रुपये प्रति वर्ष है। कंपनी ने हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान लॉन्च करने के अलावा OTT बंडल पैक के साथ वैल्यू-ऐडेड सर्विस को भी एक्सपेंड किया है। इस पैक में मुख्य OTT चैनल का एक्सेस मिलता है।
Excitel अपने ग्राहकों को 200Mbps, 300Mbps और 400Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करती है। ये प्लान 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने और 12 महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं। 200Mbps स्पीड वाले प्लान की शुरुआत 400 रुपये प्रति महीने, 300Mbps स्पीड वाले प्लान की शुरुआत 530 रुपये हर महीने होती है। वहीं 400Mbps प्लान को 599 रुपये प्रति महीने पर लिया जा सकता है।