Starlink Internet In India अरबपति व्यवसायी एलन मस्क (Elon Musk) अपने Starlink ब्रैंड के तहत भारत में अपनी सैटलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की योजना बना रही है। SpaceX देश में सैटलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए परमिट चाहती है। बता दें कि इस तरह के परमिट के लिए अप्लाई करने वाली SpaceX तीसरी कंपनी बन गई है।
बुधवार को Economic Times की एक रिपोर्ट में इस जानकारी का पता चला। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सरकार से लैंडिंग राइट्स और मार्केट एक्सेस के लिए भी SpaceX कानूनी अप्रूवल तलाश रही है। इसके अलावा कंपनी लोकल गेटवेज (अर्थ स्टेशन्स) सेटअप करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन्स (DoT) से भी अप्रूवल मांग रही है।
SpaceX और DoT ने अभी तक Reuters द्वारा इस मामले से पूछे गए सवाल पर कोई बयान नहीं दिया है।
सीधे मुकेश अंबानी से होगी एलन मस्क की टक्कर!
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्पेसएक्स ‘बहुत जल्द’ भारतीय अथॉरिटीज को Global Mobile Personal Communications By Satellite (GMPCS) के लाइसेंस के लिए भी अप्लाई करेगी। हालांकि, इस बारे में और जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि इससे पहले भारती ग्रुप के मालिकाना हक वाले OneWeb और मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली Reliance Jio की सैटलाइट विंग ने भी सैटलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए आवेदन किया है।
देश में सैटलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के प्री-ऑर्डर्स पर लगी थी रोक
आपको बता दें कि भारत सरकार ने इसी साल स्टारलिंक से देश में अपने सभी प्री-ऑर्डर पर रोक लगा दी थी। सरकार ने कहा था कि कि कंपनी को देश में संचालन के लिए लाइसेंस नहीं मिलने तक प्री-ऑर्डर्स नहीं लिए जा सकते। इससे पहले जनवरी में एक मीडिया रिपोर्ट में पता चला था कि स्टारलिंक ने देश में प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को रिफंड के लिए ईमेल करना शुरू कर दिया था। ऐसी भी खबरें आई थीं कि स्टारलिंक देश में 10 ग्रामीण लोकसभा क्षेत्रों में अपनी सर्विस को लॉन्च करने पर काम कर रही है।
रिफंड के समय स्टारलिंक ने एक ईमेल भेजकर ग्राहकों से कहा था कि देश में संचालन के लिए लाइसेंस मिलने के समय के बारे में फिलहाल पता नहीं है और कई समस्याएं भी हैं। जिन्हें देश में स्टारलिंक की सर्विस की अनुमति मिलने के लिए सुलझाना जरूरी है।