Elon Musk ने अपने हाथ में ट्विटर (X) की कमान लेने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट में बड़े बदलाव किए हैं। Twitter की रीब्रैंडिंग से लेकर लोगो तक बदला जा चुका है। अब Tesla के CEO और अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा है कि ऑर्गनाइजेशन में कुछ बदलाव करने बाद सोशल मीडिया साइट X के मंथली यूजर्स की संख्या ने ‘नई ऊंचाई’ को छू लिया है। मस्क ने एक पोस्ट में नए ग्राफ के जरिए इन आंकड़ों की पुष्टि की है।

एलन मस्क ने X पर एक नया पोस्ट करते हुए ग्राफ शेयर किया है। इस ग्राफ से संकेत मिलते हैं कि ट्विटर पर मंथली यूजर्स की संख्या 540 मिलियन से ज्यादा रही। मस्क ने यह भी बताया कि यूजर्स की संख्या में यह इजाफा बड़ी संख्या में बॉट्स (Bots) को हटाने के बाद हुआ है।

मल्क ने हाल ही में ट्विटर पर ब्लू बर्ड लोगो को बदलकर X अक्षर से बदल दिया था। अक्टूबर 2022 में ट्विटर की कमान अपने हाथ में लेने के बाद से यह नया बड़ा बदलाव माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर देखा गया।

Tweet की जगह लेगा Post बटन

ट्विटर पर X लोगो और रीब्रैंडिंग के बाद एक और नया बदलाव देखने को मिल सकता है। कुछ यूजर्स ने नोटिस किया है कि X वेबसाइट पर Tweet बटन की जगह Post बटन दिख रहा है। माना जा रहा है कि फिलहाल अभी Post बटन को टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इसे रोल आउट किया जा सकता है।

देखने को मिल सकते हैं कई और नए ट्विटर लोगो

गौर करने वाली बात है कि मस्क ने कहा था कि X.com अब यूजर्स को twitter.com पर रीडायरेक्ट करता है। एक पोस्ट में मस्क ने यह भी इशारा किया था कि आने वाले समय में माइक्रब्लॉगिंग वेबसाइट दूसरे लोगो भी देखने को मिल सकते हैं।

अमेरिका के टेक पब्लिकेशन TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हो सकता है कि सोशल नेटवर्क पर लोगो बदलते रहें। मस्क के अनुसार, ट्विटर ब्रैंड को अलविदा कह दिया जाएगा और धीरे-धीरे सभी चिड़िया को। मस्क ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर को नए ट्विटर लोगो के साथ अपडेट कर दिया था।

X का अधिग्रहण किए जाने केबाद मस्क ने CEO पराग अग्रवाल समेत कई बड़े एग्जिक्युटिव्स क कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक को फ्री की जगह प्रीमियम सर्विस बना दिया।

रॉयटर्स के इनपुट के साथ