अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर आफत में पड़ते दिखाई दे रहे हैं। कार कंपनी टेस्ला के मालिक सवालों के घेरे में हैं और इसकी वजह है उनकी फैक्ट्री में एक रोबोट द्वारा इंजीनियर पर किया गया हमला। जी हां, सही पढ़ा आपने। अमेरिका के टेक्सास स्थित Tesla की फैक्ट्री में खराबी के बाद एक रोबोट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर हमला कर दिया। इस इंजीनियर को काफी चोट आईं और फैक्ट्री में फर्श पर खून ही खून बिखरा दिया।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर रोबोट का अटैक
The Information की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिस रोबोटिक मशीन ने इंजीनियर पर हमला किया, उसे एल्युमिनियम कार के हिस्सों को पकड़ने के लिए डिजाइन किया गया था। लेकिन इस रोबोट में कुछ खामी आई और इसने पास खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया। यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर उस समय दो अन्य रोबोट के लिए सॉफ्टेवयर प्रोग्रामिंग सेट कर रहा था। रोबोट ने इस तरह कर्मचारी को पकड़ा की धातु वाले पंजे उसकी पीठ और हाथ में घुस गए। और फैक्ट्री के फर्श पर खून फैल गया। इमरजेंसी बटन दबाकर दूसरे कर्मचारियों ने रोबोट को रोक पाया। और इसके बाद घायल इंजीनियर खुद को रोबोट की पकड़ से अलग कर पाया।
बता दें कि यह घटना 2021 है और रिपोर्ट में इंजरी रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी गई है। यह रिपोर्ट ट्रैविस काउंटी की हेल्थ अथॉरिटीज के साथ-साथ संघीय अधिकारियों को पेश की गई थी।
New York Post की रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने हालांकि इस मामले पर कोई बयान देने से इनकार कर दिया।
Tesla Inc. इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री के मामले में दुनिया में सबसे आगे है। मस्क की इस ईवी कंपनी ने 2023 में दुनियाभर में 18.2 लाख वाहन बेचे जो 2022 की तुलना में 37 फीसदी ज्यादा है।
गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ समय में रोबोट से होने वाले खतरों में इजाफा हुआ है। कई कंपनियों में रोबोट के कारण लगने वाली चोट और शतरंज खिलाड़ी की उंगली तोड़ने से जुड़ी घटनाएं 2023 में पता चलीं।