एलन मस्क ने xAI Grok चैटबॉट के लिए एक नया फीचर पेश किया है जो आसानी से AI-जेनरेटेड तस्वीरों को वीडियो में बदल देता है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स किसी भी स्टिल इमेज को एक सिंपल से लॉन्ग-प्रेस एक्शन के जरिए एनिमेटेड वीडियो क्लिप में बजल सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस एक कस्टमाइज़ेबल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा।

बका दें कि xAI ने हाल ही में दुनियाभर के यूजर्स के लिए Grok 4 को x प्लेटफॉर्म और स्टैंडअलोन मोबाइल ऐप्स पर उपलब्ध करा दिया था। बेसिक फंक्शन जैसे न्यू इमेज-टू-वीडियो टूल फ्री है जबकि पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल में डेली क्वरी के लिए कोई लिमिट नहीं है। जो यूजर्स बेहतर परफॉर्मेंस, फास्ट रिस्पॉन्स टाइम, एक्सटेंडेड कॉन्टेक्स्ट लेंथ और ज्यादा पावरफुल SuperGrok मोड चाहते हैं उन्हें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जैसे X Premium+ लेना होगा।

अब आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं! UIDAI का नया ऐप लॉन्च, इस तरीके से झटपट होगा सेटअप

मस्क ने X (पहले Twitter) पर इस फीचर का डेमो दिखाया। इसमें उन्होंने बताया कि Grok अब सिर्फ टेक्स्ट जनरेशन तक सीमित नहीं है बल्कि AI-पावर्ड विजुअल मीडिया और क्रिएटिव फीचर्स भी एक्सटेंड कर रहा है। डेमो में मस्क ने एक मजेदार ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया जहां मस्क ने प्रॉम्प्ट दिया, “एक बॉयफ्रेंड जोड़ो और दोनों को मपेट्स (muppets) में बदल दो।”

सिर्फ एक टच जेस्चर से अब Grok किसी भी इमेज को वीडियो में बदल सकता है। इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स बिना किसी जटिल AI प्रॉम्प्ट के आसानी से वीडियो रेंडरिंग क्षमताओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ChatGPT, Gemini और Perplexity AI फ्री होना खतरे की घंटी! जानें क्यों टेंशन में भारत सरकार, सरकारी डेटा ट्रैक होने का डर

Grok के जरिए किसी इमेज को वीडियो में कैसे बदलें:

एलन मस्क द्वारा दिखाई गई इस प्रक्रिया ने जटिल AI वीडियो जेनरेशन को सिर्फ दो आसान स्टेप्स में बदल दिया है। जानें इसके लिए क्या करना होगा…

-सबसे पहले Grok ऐप या वेबसाइट वर्जन पर जाएं

-कोई इमेज जेनरेट करने के लिए ग्रोक को प्रॉम्प्ट दें। आप चाहें तो अपनी कोई मौजूद इमेज भी अपलोड करके एआई के साथ ट्वीक कर सकते हैं।

एक बार इमेज अपलोड हो जाए तो आपको वीडियो में बदलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

-लॉन्ग प्रेस: X प्लेटफॉर्म (या Grok ऐप) में किसी भी इमेज पर बस लॉन्ग प्रेस करें। यह जेस्चर तुरंत Grok को उस इमेज को एनिमेट करने की अनुमति देता है- बिल्कुल वैसे ही जैसे iOS फोटो गैलरी के Live Photos फीचर में होता है।

-कस्टमाइज प्रॉम्प्ट: इसके बाद एक मेन्यू या प्रॉम्प्ट बॉक्स खुलेगा, जिसमें यूजर अपनी पसंद के अनुसार टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं यानी वीडियो में किस तरह की ऐनिमेशन, एक्शन या ट्रांसफॉर्मेशन चाहिए, यह प्रॉम्प्ट उस हिसाब से होनी चाहिए।