जरा सोचिए ऐसे वक्त के बारे में जब आपको ऑफिस जाने या कोई भी बिजनेस या अन्य काम करने की जरूरत ना पड़े। कैसा होगा ऐसा समय, इंसान अपना टाइम पास करने के लिए क्या करेगा। लेकिन आज से 10-20 साल बाद ऐसा ही वक्त होने की भविष्यवाणी दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने की है। जी हां, एलन मस्क का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स में तेजी से हो रही प्रगति अगले दो दशकों में काम को ऑप्शनल बना सकती है। उन्होंने यह बात ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ बातचीत के दौरान कही। इस पॉडकास्ट को रविवार को People by WTF पॉडकास्ट पर जारी किया गया।
मस्क ने कहा कि जब एआई सिस्टम और मशीनें अधिकतर सामानों और सर्विसेज को तैयार करने में सक्षम हो जाएंगी, तब लोगों को आजीविका चलाने के लिए काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Google ने लॉन्च किया नया ‘Nano Banana Pro’ AI टूल, जानें कैसे करता है काम और कौन कर सकता है इस्तेमाल
उन्होंने कहा, “मेरी भविष्यवाणी है कि आने वाले समय में काम करना वैकल्पिक होगा। लोग इसे 20 साल बाद सुनकर कह सकते हैं कि मैं गलत था, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही साबित होगा। 20 साल से भी कम-,शायद 10 या 15 साल में AI और रोबोटिक्स में प्रगति हमें उस स्थिति में ले आएगी जहां काम करना एक ऑप्शन होगा।”
ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट से जंग! Google ने लॉन्च किए नए एंटी-स्कैम टूल और सिक्यॉरिटी फीचर्स
मस्क ने कहा कि भविष्य की टेक्नोलॉजी सामान और सेवाओं को आसानी से उपलब्ध करा देगी।
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि अगर AI और रोबोटिक्स इतनी ही तेजी से आगे बढ़ते रहे और वे बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, तो काम करना वैकल्पिक होगा। और लोगों के पास वह सब कुछ होगा जो वे चाहते हैं। अगर आप किसी चीज की कल्पना कर सकते हैं तो आप उसे पा सकते हैं।” इसी दौरान, मस्क ने इस भविष्य की तुलना घर पर सब्जी उगाने और बाजार से खरीदने के विकल्प से की।
उनके अनुसार, “जिस तरह आप चाहें तो अपने घर में सब्जी उगा सकते हैं या दुकान से खरीद सकते हैं- घर में उगाना मुश्किल होता है, लेकिन कुछ लोग इसका आनंद लेते हैं। यह पूरी तरह वैकल्पिक है। काम का भविष्य भी मुझे ऐसा ही दिखाई देता है।”
