टेस्‍ला के CEO एलन मस्‍क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि ट्विटर की सुविधाओं के लिए चार्ज वसूला जा सकता है। अब इसे लेकर मस्‍क ने स्थिति साफ कर दी है। उन्‍होंने एक ट्वीट के माध्‍यम से जानकारी दी है कि कुछ यूजर्स को इसके इस्‍तेमाल पर चार्ज देना पड़ सकता है। हालाकि यह चार्ज सभी यूजर्स के लिए नहीं होगा।

मस्‍क ने अपने ट्विटर पोस्‍ट में लिखते हुए कहा कि ट्विटर इंक कमर्शियल और सरकारी यूजर्स से थोड़ा सा शुल्क ले सकता है। जबकि सामान्‍य यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कमर्शियल/सरकारी यूजर्स के लिए यह थोड़ी सी कीमत हो सकती है। हालाकि अभी मस्‍क की ओर से यह तय नहीं किया गया है कि इसके लिए कितना चार्ज वसूला जाएगा और अन्‍य कौन-कौन यूजर्स इस कैटेगरी में आ सकते हैं।

गौरतलब है कि मस्क पिछले महीने से ट्विटर में कई बदलाव का सुझाव दे रहे हैं और कंपनी को खरीदने के बाद मस्क ने कहा भी था कि वह नई सुविधाओं के साथ प्लेटफॉर्म को बढ़ाना चाहते हैं। बता दें कि मस्‍क अपने अनोखे और रोचक ट्वीट के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं।

एलन मस्‍क से नौकरी मांग रहे लोग
अभी तक ट्विटर का पूरी तरह से अधिग्रहण नहीं हुआ है, लेकिन अभी से लोग ट्विटर पर टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क से नौकरियां मांग रहे हैं। वहीं कई लोगों ने तो इसे मजाक के तौर पर नौकरी की मांग की है। दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति का ट्विटर टैग लिस्‍ट नौकरियों के मांग के कारण भरी हुई है।

44 बिलियन डॉलर में हुई खरीदारी
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में, ट्विटर ने कंपनी को एलन मस्क को 44 बिलियन अमरीकी डालर में बेचने की पुष्टि की है। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है।