Tata Nexon EV : बीते तीन महीने से पेट्रोल की कीमत में बेशक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन ऐसा नहीं है कि, पेट्रोल काफी सस्ता है। पेट्रोल अभी भी देश के कई शहरों में 95 रुपये से 100 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। ऐसे में लोगों ने अब पेट्रोल कार के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक कार की ओर स्विच करना शुरू कर दिया है। देश की चुनिंदा कार निर्माता कंपनी महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने बीते साल अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी। जिसमें सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स की Nexon EV को पसंद किया जा रहा है। क्योंकि इस कार से सफर करने पर 1 रुपये प्रति किमी से भी कम का खर्च आता है। आइए जानते है कि, TATA Nexon EV एसयूवी के बारे में….

Tata Nexon EV में सेफ्टी फीचर्स – टाटा मोटर्स ने Nexon EV में दो फ्रंट एयरबैग दिए है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ABS विद EBD ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही शार्प कर्व पर टर्न लेने के लिए एसयूवी में कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर दिया है। इसके अलावा धूल भरी सड़क या बाढ़ वाले रास्तों पर ट्रैवल करने के लिए Nexon EV में IP67 कंप्लेंट बैटरी मोटर दी है। आपको बता दें Tata Nexon EV को ग्लेबल NCAP कार क्रैश रेटिंग्स में अडल्ट और चाइल्ड कैटेगरी में 5 स्टार मिले हैं।

Tata Nexon EV की बैटरी कैपेसिटी – टाटा मोटर्स की Nexon EV में 30.2Kw की लीथियम ऑयन बैटरी का पैक दिया गया है। जो इस एसयूवी को सामान्य परिस्थिति में 312 किमी की सिंगल चार्ज में रेज देती है। ये एयूवी 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाई जा सकती है। वहीं इलेक्ट्रिक एसयूवी को 15 एएमपी के प्लग से चार्ज किया जाए तो 1 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है और Nexon EV को फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है।

Tata Nexon EV की प्राइस – नेक्सॉन ईवी के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 14 लाख 29 हजार रुपये है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16 लाख 90 हजार रुपये है। टाटा मोटर्स ने Nexon EV को 5 वेरिएंट में बाजार में लॉन्च किया था। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन कलर ऑप्शन ग्लेशियर व्हाइट, सिग्नेंचर टेल ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: MG ZS EV फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी अनवील्ड हुई, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वहीं इसके प्रति किमी खर्च की बात करें तो इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होती है। अगर बिजली की प्रति यूनिट की दर 6 रुपये के आसपास होती है तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181 रुपये के करीब खर्च आता है। वहीं ये एसयूवी सामान्य परिस्थिति में ARAI द्वारा सर्टिफाइड 312 किमी तक दौड़ाया जा सकता है। ऐसे में प्रति किमी केवल 58 पैसे के आसपास खर्च होता है जो कि, पेट्रोल या डीजल से चलने वाली एसयूवी के मुकाबले काफी सस्ता है।