Doogee S100 launched: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Doogee ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Doogee S100 बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और 10,800mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं नए रग्ड स्मार्टफोन Doogee S100 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Doogee S100 Features, Specifications

नए रग्ड Doogee स्मार्टफोन में कई सारे स्पेसिफिकेशन्स Doogee V30 वाले ही हैं। नया फोन ई-सिम सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुलएचडी+ IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

स्मार्टफोन में 12GB रैम दी गई है और कंपनी का दावा है कि यह मार्केट में मौजूद सबसे ज्यादा रैम ऑफर करने वाला एकमात्र रग्ड फोन है। हैंसेट में 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

नए Doogee एस100 की सबसे अहम खासियत, इसमें दी गई 10800mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, बैटरी से 55 घंटे का कॉलिंग, 17.5 घंटे का स्ट्रीमिंग और 43 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। Doogee S100 स्मार्टफोन में कई लेवल का प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें मिलिट्री लेवल MIL-STD-810H सर्टिफिकेट है और यह IP68 व IP69K रेटिंग के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए नए रग्ड स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 20 मेगापिक्सल नाइट विज़न कैमरा और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Doogee S100 स्मार्टफोन 20 मार्च से 26 मार्च के बीच AliExpress और DoogeeMall पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।