Donald Trump TikTok Ban, WeChat: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच कड़ा कदम उठाते हुए WeChat और TikTok जैसे चीनी ऐप्लिकेशन के मालिकाना हक रखने वाली कंपनी Tencent और ByteDance के साथ लेनदेन या कह लीजिए किसी भी ट्रांजेक्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल ही में दो अलग-अलग कार्यकारी आदेशों में इस बात का जिक्र किया है कि प्रतिबंध 45 दिन में लागू होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी आदेशों में TikTok के जरिए डेटा एकत्रित किया जाना देश की राष्‍ट्रीय सुरक्षा और अमेरिकी इकोनॉमी के लिए खतरा बताया है।

याद करा दें की भारत ने कुछ समय पहले राष्ट्रीय सुर​क्षा चिंताओं का हवाले देते हुए 106 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। बता दें भारत वीचैट और टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा की चीनी ऐप्स के कारण अमेरिका में विदेशी नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और अमेरिकी इकोनॉमी के लिए खतरा बना हुआ है। इस वज़ह से वीचैट और टिकटॉक पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा की ऐप बड़े पैमाने पर यूजर्स का डेटा एकत्रित करता है और इस डेटा की सहायता से चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी अमेरिकियों की व्यक्तिगत और प्रोपराइटरी जानकारी को एक्सेस कर सकती है।

इतना ही नहीं, चीन इससे फेडरल एम्प्लॉइज और कॉन्ट्रैक्टर्स की लोकेशन भी ट्रैक कर सकता है। निजी जानकारी के जरिए ब्लैकमेल और कॉरपोरेट जासूसी तक हो सकती है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा की यदि इस ऐप को अमेरिकी कंपनी को 15 सिंतबर तक बेचा नहीं जाता है तो ऐसी स्थिति में इसे अमेरिका में बैन कर दिया जाएगा। ट्रंप के आदेश में सभी एजेंसियों और विभागों को निर्देश दिया है कि आदेश को लागू करने के​ लिए सभी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में उचित कदम उठाएं।

Amazon Prime Day Sale 2020 में लैपटॉप पर 35000 रुपये तक की छूट, मिल रही हैं ये 5 शानदार डील्स

Realme Narzo 10 को खरीदने है तो अब अगली Flipkart Sale इस दिन, जानें कीमत और फीचर्स