कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाने और एक्टिवेट करने की प्रोसेस में बदलाव किया है। अब आप यूएएन को सिर्फ अपने स्मार्टफोन से खुद जनरेट और एक्टिव कर सकेंगे। इस महीने की शुरूआत से इसके लिए आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) को अनिवार्य कर दिया गया है। इसका मतलब UAN बनाने या एक्टिवेट करने के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे।

EPFO ने पिछले महीने एक सर्कुलर में कहा कि अब 1 अगस्त से सिर्फ उमंग ऐप के माध्यम से ही आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FTA) से ही नया UAN मिलेगा। खास बात यह है कि इस पूरे प्रोसेस को UMANG ऐप के जरिए महज कुछ मिनटों में बिना एम्प्लॉयर या EPFO ऑफिस गए ही पूरा किया जा सकता है।

UMANG ऐप के जरिए 3 प्रमुख सुविधाएं की शुरू

UMANG ऐप के जरिए 3 प्रमुख सुविधाएं शुरू की गई है। इसमें नया UAN अलॉटमेंट और एक्टिवेशन, मौजूदा UAN को एक्टिव करना, पहले से एक्टिव UAN के लिए फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा शामिल है। इसके लिए बस UMANG ऐप और Aadhaar Face RD ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसमें सारी जानकारी आधार डेटाबेस से अपने आप भर जाएगी और चेहरा स्कैन करते ही कुछ ही मिनटों में UAN जनरेट होकर SMS से आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।

बिना आधार केंद्र जाएं ऐसे अपडेट कर सकते हैं एड्रेस, यहां जानें आसान प्रोसेस

नए UAN जनरेट करने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत

EPFO की इस नई प्रणाली में नया UAN जनरेट करने के लिए कर्मचारी को सिर्फ अपने आधार, मोबाइल नंबर और फेस स्कैन की जरूरत होगी। UMANG ऐप पर ‘UAN Allotment and Activation’ ऑप्शन चुनकर यह प्रक्रिया घर बैठे आसानी से पूरी की जा सकती है। नए जॉइन करने वाले कर्मचारियों के लिए यह डिजिटल सुविधा बड़ी राहत साबित होगी, खास तौर पर उन युवाओं के लिए जो पहली बार नौकरी में कदम रख रहे हैं।

इन लोगों के लिए जारी रहेगी पुरानी व्यवस्था

हालांकि, कुछ खास वर्गों को EPFO ने पुराने सिस्टम से भी UAN बनाने की सुविधा दी है। विदेशी कामगार, नेपाल और भूटान के नागरिकों के लिए आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन जरूरी नहीं होगा। इन मामलों में पहले की तरह एम्प्लॉयर के जरिए UAN जनरेट किया जा सकेगा।

आधार में नाम से जुड़ी गलती सुधारना है? घर बैठे आसानी से हो जाएगा काम, ये है आसान तरीका

नई प्रक्रिया के क्या हैं फायदे?

आपको किसी तरह के फॉर्म भरने नहीं होगी जरूरत
आसान, तेज और पेपरलेस प्रोसेस
घर बैठे ही UAN एक्टिवेशन और e-UAN कार्ड डाउनलोड की सुविधा

UAN को जनरेट करने के लिए किन चीजों की होगी जरूरत?

– आधार
– आधार से लिंक मोबाइल नंबर
Aadhaar Face RD ऐप

कैसे करें UAN नंबर एक्टिवेट

– सबसे पहले UMANG ऐप ओपन करें।
– अब ‘UAN Allotment and Activation’ पर टैप करें।
आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें, OTP से वेरिफाई करें।
– इसके बाद Aadhaar Face RD ऐप के जरिए फेस स्कैन करें।
– अब आपकी जानकारी आधार से अपने आप ली जाएगी।
– नया UAN जनरेट हो जाएगा और मैसेज के जरिए भेजा जाएगा।