Xiaomi ने ‘Diwali with Mi’ सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है। “Don’t buy tech, yet” कैंपेन के तहत कंपनी ग्राहकों से अपील कर रही है कि अभी खरीदारी ना करके शाओमी की आने वाली सेल का इंतजार करें। शाओमी की ‘दिवाली विद मी’ सेल में कई स्मार्टफोन्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर डील, डिस्काउंट व ऑफर्स मिलेंगे।

कंपनी ने फिलहाल आने वाली सेल में मिलने वाले ऑफर्स की पूरी जानकारी नहीं दी है। शाओमी की दिवाली पर होने वाली सेल के सातवें एडिशन की शुरुआत 20 सितंबर से होगी। बताते हैं इस सेल के बारे में अब तक मिली जानकारी के बारे में सबकुछ…

Xiaomi Diwali with Mi Sale 2022

जैसा कि हमने बताया कि ‘दिवाली विद मी’ सेल को भारत में 20 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने सेल से पहले कुछ टीजर भी जारी किए हैं। आने वाली सेल से पहले शाओमी ने ‘Tech ka Shubh Muhurat’ कैंपेन चलाकर ग्राहकों से अभी टेक प्रोडक्ट ना खरीदने को कहा है। शाओमी दिवाली सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी समेत कंपनी के कई दूसरे प्रोडक्ट को सस्ते में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

बता दें कि शाओमी की दिवाली सेल, ऐमजॉन पर हर साल होने वाली Great Indian Festival Sale 2022 से कुछ दिन पहले ही शुरू होगी। ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 का आगाज 23 सितंबर से होगा। ऐमजॉन पर होने वाली सेल में भी स्मार्टफोन, होम अप्लायंसेज समेत दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। प्राइम मेंबर्स को इन डील का अर्ली एक्सेस 22 सितंबर से ही मिल जाएगा।

इसके अलावा देश की एक और सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी फेस्टिव सीजन के मौके पर सेल आयोजित होगी। Flipkart Big Billion Days Sale की तारीख की जानकारी अभी नहीं है। इस सेल में भी डिस्काउंट के अलावा बैंक कार्ड ऑफर के जरिए छूट मिलेगी।