Best Diwali Gift Ideas 2023: दिवाली यानी रोशनी का त्योहार- हर जगह लाइट्स, मिठाइयां, तोहफे और खुशियां। दिवाली पर अपने दोस्तों-परिवार को गिफ्ट देने का भी रिवाज है। अगर आप इस दिवाली (Diwali 2023) पर अपने किसी करीबी को स्मार्टफोन (Smartphone) गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो जान लें कुछ टॉप-ऑप्शन के बारे में। हम आपको बता रहे हैं टॉप-10 फोन के बारे में जिन्हें आप दिवाली पर अपने बजट के हिसाब से गिफ्ट कर सकते हैं।

Apple iPhone 15

अगर आप नया आईफोन गिफ्ट करने की सोच रहे हैं जिसका दाम एक लाख रुपये से कम हो तो Apple iPhone 15 एक बढ़िया विकल्प है। ऐप्पल के इस स्टैंडर्ड वेरियंट में लाइटनिंग पोर्ट की जगह फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इस आईफोन में एक नई डिस्प्ले है जो Dynamic Island के साथ आती है। iPhone 15 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 79,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, बैंक ऑफर्स के साथ ऐप्पल के इस फोन को 75,000 रुपये में खरीदने का मौका है।

iPhone 14 Plus

अगर आप बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं चाहते लेकिन बड़ी डिस्प्ले और शानदार बैटरी लाइफ वाली फोन चाहते हैं तो iPhone 14 Plus एक बेहतरीन ऑप्शन है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 प्लस फिलहाल 64,999 रुपये में उपलब्ध है। इस दाम में ऐप्पल का यह बड़ी स्क्रीन वाला प्रीमियम फोन एक बेहतर विकल्प है।

OnePlus Open

अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन अपने प्रियजन को तोहफे में देना चाहते हैं तो ब्रैंड-न्यू वनप्लस ओपन (OnePlus Open) ले सकते हैं। मार्केट में उपलब्ध यह ना केवल लेटेस्ट फोल्डेबल डिवाइस है बल्कि इसमें बड़ी-स्क्रीन भी है। शानदार परफॉर्मेंस और कैमरे के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 139,999 रुपये है। इस कीमत के साथ यह फोन Samsung Galaxy Z Fold5 की तुलना में ज्यादा अफॉर्डेबल है।

Samsung Galaxy Z Flip 5

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 फ्लिप डिजाइन के साथ आता है। सैमसंग का यह फोन 99,999 रुपये में उपलब्ध है। कॉम्पैक्ट फोल्डेबल डिजाइन, बड़ी कवर डिस्प्ले, फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला यह फ्लिप फोन IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी ऑफर करता है।

Google Pixel 8

अगर आप दमदार कैमरा परफॉर्मेंस वाला एक ऐंड्रॉयड फोन चाहते हैं तो Pixel 8 खरीदा जा सकता है। Tenson G3 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन से हर तरह की लाइटिंग कंडीशन में शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं। पिक्सल 8 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 75,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Nothing Phone (2)

नथिंग फोन (2) बाजार में मौजूद सबसे यूनीक लुक वाले स्मार्टफोन में से एक है। यह हैंडसेट रियर पर Glyph लाइटिंग पैनल के साथ आता है। Nothing Phone (2) में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है और यह फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

iQOO 11

आईक्यू 11 एक और शानदार फ्लैगशिप फोन है जो स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी कीमत 51,999 रुपये है। इस फोन में 6.78 इंच 2K AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और फोन के साथ बॉक्स में फास्ट चार्जर साथ मिलता है।

Xiaomi 13 Pro

शाओमी 13 प्रो फिलहाल बाजार में मौजूद 1-इंच टाइप सेंसर के साथ आने वाला सबसे अफॉर्डेबल फोन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस हैंडसेट में 50MP Sony IMX 989 सेंसर दिया गया है। फोन में दिया गया कैमरा सेटअप Leica ब्रैंडिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन को 74,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Lava Agni 2

अगर आप प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाले मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो लावा अग्नि 2 बजट में अच्छा ऑप्शन है। लावा के इस हैंडसेट में कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है। लावा अग्नि 2 को लिमिटेड टाइम के लिए 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है।

Poco F5

पोको एफ5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट का दाम 23,999 रुपये है। 25000 रुपये से कम में आने वाले यह बेस्ट ऑप्शन में से एक है। स्मार्टफोन में स्लिम बेज़ल के साथ शानदार डिस्प्ले मिलती है। इस हैंडसेट में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।