Best tech gifts for Diwali 2024: एक बार फिर साल का वो समय आ गया है जब पूरे देश में बड़े त्योहारों की रौनक होती है। दिवाली में कुछ दिन ही बाकी बचे हैं और रोशनी के इस त्योहार में उपहार यानी गिफ्ट मिलने और देने से ज्यादा मजा भला किसी और चीज में हो सकता है? दिवाली पर देशभर में लोग अपने दोस्तों और परिवार को तोहफे देकर उनके प्रति अपना प्यार जताते हैं और Festival OF Lights यानी दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं। और अब जबकि इंटरनेट और डिजिटल युग है तो आप उन्हें टेक गिफ्ट जैसे गैजेट्स भी दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) के तौर पर दे सकते हैं।

आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर बढ़िया डील्स और ऑफर्स के साथ कई गैजेट्स मिल जाएंगे। अगर आप इस दिवाली अपने प्रियजनों के लिए पर्फेक्ट गिफ्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको अलग-अलग कैटेगिरी में आने वाले कुछ गैजेट्स के बारे में सोच रहे हैं। आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से प्रोडक्ट चुन सकते हैं।

Airtel का दिवाली ऑफर! लॉन्च किए सस्ते रिचार्ज, मिलेगा 1 लाख तक इंश्योरेंस कवरेज, चेक करेंऑफर

Amazfit Active Edge Smart Watch

7,999 रुपये में आने वाली अमेज़फिट एक्टिव एज स्मार्टवॉच उन लोगों के लिए हैं जो फिटनेस का खास ध्यान रखते हैं। इस स्मार्टवॉच में 5 सैटेलाइट सिस्टम-GPS, Galileo, GLONASS और QZSS दिए गए हैं। यानी आपकी सभी आउटडोर एक्टिविटीज को यह वॉच एकदम सटीक ट्रैक करती है। जिम के लिए AI Health Coach के साथ आने वाली यह वॉच Zepp Coach मोड में कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्लान ऑफर करती है। 10 मीटर तक गहरे पानी में भी वॉच खराब नहीं होगी और 16 दिन तक इसकी बैटरी लाइफ चलने का दावा किया गया है। इस वॉच में 100 वॉच फेस और स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

itel Flip One

अगर आप अपने प्रियजनों को कम दाम में स्टायलिश तोहफा देना चाहते हैं itel Flip One एक सेकेंडरी डिवाइस के तौर पर पर्फेक्ट डिवाइस हो सकता है। प्रीमियम लेदर बैक पैनल एक लग्जरू लुक और फील देता है। इस फोन की डिजाइन काफी बढ़िया है। टाइप-सी चार्जिंग के साथ आने वाला यह फोन 14 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें Voice फीचर भी है।

BSNL का नया अवतार! 7 नई सर्विसेज लॉन्च, टैरिफ महंगे होने पर जानें क्या कहा कंपनी ने

Smart Home Automation

इस दिवाली आप अपने लव्ड वन्स को ऐसे तोहफे भी दे सकते हैं जो उनके घर को स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस रखेंगे। आप अपने घर की लाइटिंग, टेम्परेचर और सिक्यॉरिटी सिस्टम को अपने स्मार्टफोन या वॉइस कमांड्स से कंट्रोल कर सकते हैं। Smart lighting systems, इस फेस्टिव सीजन को सेलिब्रेट करने का एक पर्फेक्ट तरीका है। अलग-अलग मोड, कलर और ब्राइटनेस लेवल के साथ कोई भी अपने घर को दिवाली नाइट के लिए बेहतर बना सकता है।

Seagate’s One Touch HDD

कई बार ऐसा होता है कि आप जो तोहफे देते हैं वो फेस्टिव सीजन जाने के बाद यादों से मिट जाते हैं। लेकिन अगर आप किसी को हार्ड ड्राइव गिफ्ट करते हैं तो सालों तक यह ऐसा गिफ्ट रहेगा जो बेहद यूजफुल होगा। Seagate One Touch HDD को आप अपने या अपने दोस्तों-परिवार के लिए खरीद सकते हैं। इस हार्ड डिस्क में आप अपनी कीमती मेमोरीज, जरूरी फाइल्स और फोटो-वीडियो एक जगह स्टोर कर सकते हैं।

यह हार्ड ड्राइव ब्लैक, स्पेस ग्रे, लाइट ब्लू और सिल्वर कलर में खरीदी जा सकती है। इसे Windows, Mac और Chromebook से कनेक्ट किया जा सकता है। इस ड्राइव के साथ 3 साल की लिमिटेड वारंटी और 3 साल की Rescue Data Recovery Services मिलती हैं। दिवाली पर 2TB स्टोरेज वाली इस हार्ड ड्राइव को 7099 रुपये में लिया जा सकता है। रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर यह ड्राइव उपलब्ध है।

Mivi SuperPods Opera ANC True Wireless Earbuds

1,999 रुपये में आने वाले मीवी के ये ईयरबड्स एक पर्फेक्ट गिफ्टिंग ऑप्शन है। Hi-res Audio वाले इन ईयरबड्स में ANC (Active Noise Reduction) फीचर दिया गया है। इसमें Transparency Mode, Spatial Audio और 3D Soundstage जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Ambrane Solar Powerbank

ऐम्ब्रेन ने हाल ही में अपना पहला सोलर पावरबैंक लॉन्च किया है। 10,000mAh क्षमता के साथ आने वाले इस पावर बैंक में 22.5W फास्ट चार्जिंग आउटपुट मिलता है। यह पावर बैंक दिवाली पर गिफ्ट करने के लिए पर्फेक्ट ऑप्शन है। इसे ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और ऐम्ब्रेन इंडिया की वेबसाइट से 2799 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह पावरबैंक 180 दिन की वारंटी के साथ आता है।

Promate 3W Magnetic Speaker

प्रोमेट 3W मैग्नेटिक स्पीकर एचडी साउंड और MagSafe सपोर्ट के साथ आता है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है और दिवाली गिफ्टिंग के लिए यह एक पर्फेक्ट ऑप्शन है। इस पोर्टेबल स्पीकर में 700mAh बड़ी बैटरी है जो 40mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं। यह स्पीकर ब्लैक, नेवी ब्लू, सिल्वर और पिंक कलर में आता है।