Netflix के बाद अब एक और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए पासवर्ड शेयर करना मुश्किल हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Disney+ Hotstar अपने प्रीमियम यूजर्स के बीच पासवर्ड शेयर करने की लिमिट को लेकर जल्द नया फैसला ले सकती है। नई रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि कंपनी एक नई पॉलिसी लागू करने पर काम कर रही है जिसके बाद प्रीमियम यूजर्स एक अकाउंट से सिर्फ 4 डिवाइस में ही लॉगइन कर सकेंगे। बता दें डिज्नी+ हॉटस्टार का यह फैसला पासवर्ड शेयरिंग (Password Sharing) की समस्या को हल करने के लिए लिया जा रहा है।

रॉयटर्स के मुताबिक, डिज्नी भी अब नेटफ्लिक्स की राह चल पड़ी है। इससे पहले मई में डिज्नी के प्रतिद्वन्दी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने 100 से ज्यादा देशों में पासवर्ड शेयरिंग के लिए इसी पॉलिसी को लागू किया है। नेटफ्लिक्स ने सब्सक्राइबर्स को बताया था कि अब यूजर्स को अपने घर के बाहर पासवर्ड शेयर करने के लिए अतिरिक्त पेमेंट देने की जरूरत पड़ेगी।

इंटरनली टेस्ट हो चुकी है Hotstar की पॉलिसी

बता दें कि फिलहाल भारत में प्रीमियम Disney+ Hotstar अकाउंट को 10 डिवाइस तक पर लॉगइन किया जा सकता है। हालांकि, अब वेबसाइट ने चार डिवाइस की लिमिट सेट कर दी है।

कंपनी ने इस पॉलिसी को इंटरनली टेस्ट कर लिया है और आने वाले कुछ हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए लागू किया जा सकता है। कंपनी का इरादा नई पॉलिसी के साथ प्रीमियम अकाउंट को चार डिवाइस तक सीमित करने का है।

गौर करने वाली बात है कि Disney, Netflix, Amazon और JioCinema को भारत में काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है। Media Partners Asia के मुताबिक, भारत का स्ट्रीमिंग मार्केट 2027 तक ग्रोथ करके 7 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बन सकती है। आंकड़ों से पता चलता है कि फिलहाल सबसे ज्यादा यूजर्स के मामले में हॉटस्टार सबसे आगे है और अभी इसके पास करीब 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

रिसर्च फर्म Media Partners Asia ने खुलासा किया है कि जनवरी 2022 से मार्च 2023 के बीच भारत के स्ट्रीमिंग मार्केट में डिज्नी हॉटस्टार नंबर एक पर रहा। इसने कुल 38 प्रतिशत व्यूअरशिप कैप्चर की।