Disney+ Plus Hotstar Free: जियो सिनेमा (JioCinema) के आने के बाद Disney+ Hotstar को भारी नुकसान हुआ। लाखों सब्सक्राइबर्स ने Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन रिन्यू नहीं किया। इसी को देखते हुए Disney+ Hotstar ने बड़ा फैसला लिया है। Disney+ Hotstar ने एशिया कप और ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (ICC Men’s Cricket World Cup tournament) को मोबाइल फोन पर मुफ्त में स्ट्रीम करने का फैसला किया है। जो भी Disney+ Hotstar का उपयोग करते हैं, वे अब दोनों सीरीज के मैच मुफ्त में देख सकेंगे।

Disney+ Hotstar का ये है लक्ष्य

Disney+ Hotstar का कहना है कि इस फैसले का मकसद क्रिकेट के खेल का लोकतंत्रीकरण करना और इसे भारत में ज्यादा से ज्यादा मोबाइल यूजर्स तक पहुंचाना है। डिज्नी+ हॉटस्टार के हेड साजिथ शिवनंदन के आधिकारिक बयान के अनुसार, “डिज्नी+ हॉटस्टार भारत में तेजी से विकसित हो रहे ओटीटी उद्योग में सबसे आगे रहा है और दर्शकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए हमने विभिन्न इनोवेशन पेश किए हैं। उनसे हमें दुनिया भर में अपने दर्शकों को खुश करने में मदद मिलेगी। हमें विश्वास है कि एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को दर्शकों के लिए उपलब्ध कराने से हमें इको-सिस्टम को विकसित करने में मदद मिलेगी।”

JioCinema IPL 2023 को फ्री में स्ट्रीमिंग करने के कारण Disney+ Hotstar को सब्सक्राइबर्स में कमी देखने को मिली है। इलारा कैपिटल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (मीडिया, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी एंड इंटरनेट) करण तौरानी ने बिजनेस टुडे से कहा था, “हमें उम्मीद है कि कैलेंडर वर्ष23 में Disney+ Hotstar के कुल रेवेन्यू पर 50 फीसदी का नुकसान होगा।”

आईपीएल के खत्म होने के बाद और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल शुरू होने बाद दर्शक फिर से Disney+ Hotstar पर वापस लौट रहे हैं।JioCinema ने IPL 2023 के दौरान मुफ्त क्रिकेट स्ट्रीमिंग की थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल फाइनल देखने वाले 3.2 करोड़ से अधिक दर्शकों के साथ एक लाइव-स्ट्रीमेड इवेंट के लिए विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। यह पहली बार था जब आईपीएल क्रिकेट मैचों को मुफ्त में स्ट्रीम किया गया था और यह JioCinema को स्ट्रीमिंग अधिकार मिलने के तुरंत बाद हुआ।

एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर अभी फैसला आना बाकी

बता दें कि एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर अभी फैसला आना बाकी है। इसकी मेजबानी को लेकर विवाद फंसा हुआ है। भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और इस कारण अभी तक इसकी मेजबानी को लेकर फैसला नहीं हुआ है। वहीं इसके बाद भारत में साल 2023 के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है।