ICC Men’s Cricket World Cup 2023 से पहले डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपना ऐंड्रॉयड और iOS ऐप को अपडेट कर दिया है। Disney+ Hotstar ऐसा पहला प्लेटफॉर्म बन गया है जहां यूजर्स को MaxView वर्टिकल वीडियो स्ट्रीमिंग का फायदा मिलेगा। International Cricket Council (ICC) के साथ पार्टनरशिप में इस वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर को डिवेलप किया गया है। यूजर्स अब वर्टिकल मोड में मैच का मजा ले सकेंगे और वन-हैंडेड व्यूइंग एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा बेहतर रहेगा।

Disney+ Hotstar पर MaxView फीचर एक ऐसा फीचर है जिसे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्ट-इन कर सकते हैं। इसके साथ यूजर्स को लाइव फीड टैब, स्कोरकार्ड और वर्टिकल एड्स फीचर भी मिलेंगे। इस नए फीचर के अलावा यूजर्स को अतिरिक्त फीचर्स जैसे सिंगल-प्लेयर फ्रेम भी मिलेगा। इसके साथ यूजर्स अपने पसंदीदा प्लेयर को करीब से देख सकते हैं और स्पिलिट व्यू (Spli View) के साथ यूजर्स एक गेम को दो अलग-अलग एंगल के साथ एक्सपीरियंस कर सकेंगे। नया फीचर अपडेट डिज्नी+ हॉटस्टार के ऐंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेज पर उपलब्ध होगा।

कम डेटा खपत में हाई क्वॉलिटी स्ट्रीमिंग

इसके अलावा, अपडेटेड डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप को इस तरह ऑप्टिमाइज़ किया गया है कि हाई क्वॉलिटी स्ट्रीमिंग के बावजूद कम डेटा खर्च होगा। यानी यूजर्स अपने मोबाइल डेटा की बचत कर सकेंगे। OTT प्लेटफॉर्म वीडियो क्लैरिटी को बढ़ाने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहा है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए OTT प्लेटफॉर्म ने एक Always-on स्कोरबोर्ड भी शेयर किया है जिससे यूजर्स हमेशा एक क्लिक पर स्कोर जानने के साथ अप-टू-डेट रह सकेंगे। नॉन-सब्सक्राइबर्स भी ICC Cricket World Cup की स्ट्रीमिंग कर सकेंगे। हालांकि, स्ट्रीमिंग रेजॉलूशन 480 पिक्सल तक लिमिटेड होगा जबकि प्रीमियम यूजर्स 1080 पिक्सल रेजॉलूशन तक के साथ कॉन्टेन्ट एक्सपीरियंस कर सकेंगे।

इसके अलावा, Disney+ Hotstar ने अक नया कॉन्टेन्ट डिस्कवरी फीचर ‘Coming Soon Tray’ भी लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर आने वाले शो और मूवी से जुड़ी जानकारी मिलेगी।

Disney+ Hotstar को फ्री में भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को दो अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान भी मिलते हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार के Super Plan की कीमत 899 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 1 साल है। जबकि Premium Plan का दाम 1,499 रुपये है और इसकी वैलिडिटी भी एक साल है। प्रीमियम प्लान में 4K तक रेजॉलूशन स्ट्रीमिंग के साथ एड-फ्री यूजर एक्सपीरियंस मिलता है।