DigiLocker update 2026: डिजिलॉकर (DigiLocker) का इस्तेमाल भारत में बड़ी संख्या में लोग अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को सुरक्षित रखने और मैनेज करने के लिए करते हैं। हालांकि, कई यूजर्स को डिजिलॉकर का पासवर्ड बदलने या रीसेट करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप अपने डिजिलॉकर अकाउंट का पिन या पासवर्ड बदलना चाहते हैं या इसे भूल गए हैं तो आज हम आपको डिजिलॉकर का पासवर्ड और पिन बदलने की पूरा तरीका बताएंगे।

डिजिलॉकर क्या है (What is DigiLocker)

DigiLocker भारत सरकार का एक प्लेटफ़ॉर्म है जो पेपरलेस गवर्नेंस को बढ़ावा देता है। डिजिलॉकर भारत सरकार का एक ऐप है जो नागरिकों को उनके विभिन्न दस्तावेज और सर्टिफिकेट्स को इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर और एक्सेस ऑफर करता है। इस ऐप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और एकेडमिक सर्टिफिकेट (Aadhaar Card, PAN card, Driving License, vehicle Registration Certification, Academic Certificates) जैसे जरूरी दस्तावेज सुरक्षित और आसानी से स्टोर किए जा सकते हैं।

CES 2026: होम रोबोट से 130-इंच टीवी तक, इन टेक प्रोडक्ट्स ने बटोरी सुर्खियां, देखें लिस्ट

DigiLocker का पासवर्ड कैसे बदलें?

सबसे पहले DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर ऊपर दांये कोने में दिखने वाले ‘Sign In’ बटन पर क्लिक करें

अगर आपको मौजूदा पासवर्ड याद नहीं है तो ‘Forgot Password?’ लिंक पर क्लिक करें।

फिर वेरिफिकेशन के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर एंटर करें।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। ओटीपी एंटर करें।

सफल ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपसे एक नया सेट पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा। सुनिश्चित करें कि आपका पासवर्ड मजबूत हो और कम से कम 8 अक्षर का हो। इसमें अपरकेस और लोअरकेस अक्षर, नंबर और सिंबल शामिल हों।

Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ‘जवां दिखने’ के लिए यूज कर रहे हैं ‘मिस्ट्री गैजेट’? वायरल तस्वीरों ने मचा दी हलचल

DigiLocker का PIN कैसे बदलें?

-सबसे पहले DigiLocker ऐप या वेबसाइट पर जाएं।

-लॉगइन पेज पर ‘Forgot Security PIN?’ पर क्लिक करें।

-इसके बाद अपना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर, आधार, पैन या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक विकल्प चुनें।

-फिर अपने चुने हुए आइडेंटिफिकेशन तरीके की जरूरी डिटेल्स एंटर करें।

-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा। ओटीपी एंटर करें और ‘Verify’ पर क्लिक करें।

-सफल वेरिफिकेशन के बाद आप 6 अंकों वाला एक नया सिक्यॉरिटी पिन चेक कर सकते हैं।

-नया PIN कन्फर्म करें और बस हो गया।

इसके अलावा, DigiLocker से जुड़ी एक लेटेस्ट पहल के तहत अब पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड्स को डिजिलॉकर ईकोसिस्टम के भीतर सुरक्षित रूप से एक्सेस, स्टोर, शेयर और डिजिटल रूप से वेरिफाइ किया जा सकता है। यह सुविधा पेपरलेस, कॉन्टैक्टलेस और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को बढ़ावा देती है।

अपने डिजिलॉकर खाते को सुरक्षित रखना आपके डिजिटल दस्तावेज़ों की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए यह जानना ज़रूरी है कि जरूरत पड़ने पर अपना डिजिलॉकर पासवर्ड कैसे बदलें और सिक्यॉरिटी पिन कैसे रीसेट करें।

जैसे-जैसे डिजिलॉकर जैसी डिजिटल सेवाएं रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बनती जा रही हैं, वैसे-वैसे अपने अकाउंट को सही तरीके से मैनेज करना समझना भी ज़रूरी हो गया है। इससे भारतीय नागरिक इन सर्विसेज का आत्मविश्वास के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखते हुए कभी भी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।