UP Board Result on Digilocker: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगी। यूपी बोर्ड रिजल्ट का पिछले कई दिनों से छात्र इंतजार कर रहे हैं। खास बात है कि पहली बार यूपी बोर्ड के छात्र डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे। ‘डिजिलॉकर’ (DigiLocker) पर अपनी डिजिटल ‘मार्कशीट’ प्राप्त कर पाएंगे।

UPMSP के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यूपीएमएससी को यूपी बोर्ड भी कहा जाता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा कल (24 अप्रैल 2025) शाम जारी रिलीज के मुताबिक, वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 25 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया, “कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम डिजिलॉकर (DigiLocker) की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं।”

upmsp.edu.in, UP Board 10th, 12th Results 2025: वेबसाइट क्रैश हो गई तो कैसे देखें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट? ये रहा आसान तरीका

उन्होंने कहा कि दोनों कक्षाओं के लिए ‘डिजिलॉकर’ पर डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मार्कशीट पर डिजिटल रूप से वेरिफाइड हस्ताक्षर होंगे। उन्होंने कहा कि मार्कशीट की फिजिकल कॉपीज भी पहले की तरह स्कूलों के माध्यम से वितरित की जाएंगी।

सिंह ने कहा, “डिजिलॉकर पर मार्कशीट उपलब्ध होने से छात्रों को अब स्कूलों से उन्हें लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए डिजिटल मार्कशीट का उपयोग कर सकेंगे।”

UP Board 10th Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड थोड़ी देर में जारी करेगा हाईस्कूल का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें 10वीं के परिणाम

डिजिलॉकर से ऐसे करें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट: UP board result 2025 Marksheet Download

  1. -सबसे पहले अपने मोबाइल/कंप्यूटर ब्राउज़र में DigiLocker का ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल https://results.digilocker.gov.in/ खोलें
  2. -अब वेबसाइट पर दिख रहे ‘Board Results’ सेक्शन में जाएं।
  3. -इसके बाद लिस्ट में से ‘Uttar Pradesh Board of High School and Intermediate Education’ (UP Board) को सिलेक्ट करें।
  4. -इसके बाद रिजल्ट ईयर (2025), कक्षा (10वीं या 12वीं) के सेक्शन में जाएं।
  5. -अब रोल नंबर, कक्षा (10वीं या 12वीं) और जन्म तिथि आदि भरने के लिए कहा जाएगा।
  6. (A)जरूरी डिटेल्स भरें (हाईस्कूल): रोल नंबर/अनुक्रमांक, कक्षाः हाईस्कूल (10वीं), जन्म तिथि (DD/MM/YYYY)

(B) जरूरी डिटेल्स भरें (इण्टरमीडिएट): रोल नंबर/अनुक्रमांक, कक्षाः इंटरमीडिएट (12वीं), मां का नाम (Mother’s Name)

  1. -‘मैंने नियम और शर्तें पढ़ ली हैं और उनसे सहमत हूं’ वाले चेक बॉक्स को टिक करें।
  2. -इसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  3. -अब आपको स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिख जाएगा। आप चाहें तो रिजल्ट को प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. -आप मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आप (Access DigiLocker Now) बटन पर क्लिक करें।

ध्यान देने वाली बात है कि अगर आपके DigiLocker में पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करें। अपनी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी देखने के लिए DigiLocker में लॉग इन करें और ‘Search Document’ एवं ‘Issued Documents’ सेक्शन में जाएं। आपकी मार्कशीट ‘Issued documents’ सेक्शन में उपलब्ध होगी।

यूपी बोर्ड सचिव ने यह भी कहा कि भौतिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र न तो फटेंगे और न ही पानी का उनपर कोई असर होगा, जिससे वे अधिक टिकाऊ और सुरक्षित होंगी।

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक 8,140 केंद्रों पर कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं आयोजित कीं। कुल 25,56,992 छात्रों ने हाईस्कूल जबकि 25,77,733 छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी।