Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye, Dhanteras 2024 Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker:दीपावली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। 5 दिन तक चलने वाले दिवाली के इस फेस्टिवल की शुरुआत धनतेरस से होती है। इस बार धनतेरस आज यानी 29 अक्टूबर 2024 को है। धनतेरस का पर्व कार्तिक माह की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है। बता दें कि इस दिन कुबेर भगवान और धन्वन्तरि की पूजा की जाती है और लोग घर में नई चीजें लाते हैं।

अब जबकि डिजिटल युग का समय है तो लोग इस त्योहार को घरों में मनाने के साथ ही ऑनलाइन WhatsApp, Facebook और Instagram पर भी स्टेटस, मैसेज शेयर करके सेलिब्रेट करते हैं। हम आपको बता रहे हैं धनतेरस पर शेयर की जा सकने वालीं कुछ बेहद खास विशेज और मैसेज के बारे में। हम आपको शेयर किए जा सकने वाले मैसेजेज, इमेजेज के बारे में भी बताएंगे।

Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye 2024: धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं कोट्स, फोटोज, मैसेज, शायरी और इमेजेज

Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Wishes

दीप जलें तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपक की रोशनी,
मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार,
धन-धान की बरसात,
हर दिन आपके लिए खुशियां लेकर आए,
धनतेरस का त्योहार।

हैप्पी धनतेरस 2024

धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में
आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आज से आप के यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,
संकट और दुखों का नाश हो
सिर पर उन्नति का ताज हो।

धनतेरस की शुभकामनाएं

जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो,
चारों तरफ से धन की बरसात हो,
अपनों को हो जीवनभर का साथ,
जीवन में हो खुशियों का वास,
धनतेरस पर धन का भरे भंडार।

हैप्पी धनतेरस 2024

Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Status

Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Status

Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Status