Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari: ‘Festival of Lights’ यानी दिवाली के त्योहार में बस कुछ दिन बाकी बचे हैं। पांच दिन तक चलने वाला दिवाली का यह पर्व धनतेरस से शुरू होता है। इसके बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और फिर भाई दूज आता है। सबसे पहले धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर, मृत्यु के देवता यमराज और आयुर्वेदाचार्य धन्वंतरि की पूजा होती है। दिवाली इस बार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के बीच मनाई जाएगी। अब जबकि हर त्योहार ऑफलाइन मनाने के साथ ऑनलाइन भी सेलिब्रेट किया जाता है। यही वजह है कि लोग धनतेरस पर भी जमकर फेसबुक (Facebook), व्हाट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर जमकर स्टेटस लगाते हैं। और एक-दूसरे को बधाई देते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं उन शुभकामना संदेशों के बारे में जिन्हें आप धनतेरस के मौके पर ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं…

मुकेश अंबानी का दिवाली सरप्राइज! मात्र 699 रुपये में मिल रहा मोबाइल फोन, लिमिटेड पीरियड ऑफर

1.दीपक की रोशनी,
मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार,
धन-धान की बरसात,
हर दिन आपके लिए खुशियां लेकर आए धनतेरस का त्योहार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

2.धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में
आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

3.दिल में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से जड़ा आपका ताज हो,
मिटे सब दूरियां सब आपके पास हो,
धनतेरस इस साल हो इतना खास हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

4.आपके घर हर दिन धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,
संकट और दुखों का नाश हो,
सर पर उन्नति का ताज हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

5.इस धनतेरस खुशियां बेशुमार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो
और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।