DGCA ने क्रू मेंबर्स के साप्ताहिक विश्राम (Weekly Rest) को लेकर सभी ऑपरेटर्स को दिए गए अपने निर्देश वापस ले लिए हैं। यह नया नोटिफिकेशन उस समय आया है जब पायलट और क्रू की कमी के कारण हजारों इंडिगो यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। पीटीआई के मुताबिक, विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान के बीच कई विमानन कंपनियों को उड़ान शुल्क मानदंडों में ढील दी है। विमानन नियामक डीजीसीए ने पायलटों के लिए छुट्टियों की जगह साप्ताहिक विश्राम अवधि की अनुमति दी है।

DGCA के बयान में कहा गया है, “ऑपरेशन से जुड़ी जारी रुकावटों और विभिन्न एयरलाइंस से मिले अनुरोधों को देखते हुए, ताकि संचालन की निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित की जा सके… संदर्भित पैराग्राफ में दिया गया निर्देश कि साप्ताहिक विश्राम के लिए कोई छुट्टी बदली नहीं जा सकती, उसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है…”

Indigo का हाल बेहाल क्यों? 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द, FDTL के नए नियमों की हर डिटेल पढ़ें In-Depth