Dell ने भारत में अपने नए लैपटॉप से पर्दा उठा दिया है। Dell XPS 13 Plus, XPS 15 और XPS 17 भारत में कंपनी के नए लैपटॉप हैं। डेल के इन तीनों नोटबुक में लेटेस्ट 13th Gen Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। पिछली जेनरेशन वाले लैपटॉप की तरह लेटेस्ट डेल लैपटॉप मॉडल में बढ़िया डिजाइन और प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी मिलती है। आपको बताते हैं लेटेस्ट डेल एक्सपीएस 13 प्लस, एक्सपीएस 15 और एक्सपीएस 17 लैपटॉप की कीमत व फीचर्स के बारे में…
XPS नोटबुक की 2023 सीरीज में क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है। नए लैपटॉप में 4-साइडेड InfinityEdge टच डिस्प्ले और मेटल बिल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये लैपटॉप ड्यूल सेंसर कैमरे के साथ आते हैं और Windowa Hello फेस रिकग्निशन सपोर्ट ऑफर करते हैं।
Dell XPS 13 Plus Features
कंपनी के मुताबिक, नए Dell XPS 15 लैपटॉप में 3.5K OLED टच स्क्रीन दी गई है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन ऑफर करती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो कनवर्टिबल लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4050 GPU दिया गया है। इस लैपटॉप में 32 जीबी तक रैम मिलती है। डिवाइस में 1 टीबी तक की स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।
Dell XPS 13 Plus Features
Dell XPS 13 Plus की बात करें तो 13 इंच स्क्रीन वाले इस लैपटॉप को XPS Series का सबसे पावरफुल डिवाइस बताया जा रहा है। इस मशीन में UHD+ 4K रेजॉलूशन डिस्प्ले मिलती है और इसमें ग्लास टचपैड दिया गया है। यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core प्रोसेसर के साथ आता है। इस लैपटॉप में इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स मिलता है। लैपटॉप का वज़न 1 किलोग्राम से ज्यादा है।
Dell XPS 17 Features
Dell XPS 17 को लेकर खबरें हैं कि यह XPS Series का सबसे पावरफुल लैपटॉप है। इस वेरियंट में 17 इंच की डिस्प्ले दी गई है। लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU दिया गया है। आमतौर पर यह ग्राफिक्स कार्ड हाई-ऐंड गेमिंग मशीन में देखा जाता है। इस लैपटॉप में 32 जीबी तक रैम मिलती है।
Dell XPS Series Price
डेल XPS 15 9530 लैपटॉप की कीमत 2,49,990 रुपये है। वहीं XPS 13 Plus 9320 लैपटॉप का दाम 1,99,990 रुपये है। जबकि XPS 17 9730 वेरियंट को 2,99,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इन तीनों लैपटॉप मॉडल को डेल की वेबसाइट, ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए 23 मई से खरीदा जा सकता है।