Dell Technologies ने भारत में चार नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने दो नए गेमिंग लैपटॉप Alienware m18 और Alienware x16 R1 पेश किए हैं। इसके अलावा Dell Inspiron 16 और Dell Inspiron 16 2-in-1 लैपटॉप से भी पर्दा उठाया गया है। बता दें कि डेल इंस्पिरॉन 16 और डेल इंस्पिरॉन 16 2-in-1 को सबसे पहले CES 2023 में प्रदर्शित किया गया था। आपको बताते हैं डेल के इन नए लैपटॉप की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Dell Alienware m18, x16 R1 Laptop Features

डेल एलियनवेयर एम18 अब तक का सबसे पावरफुल गेमिंग लैपटॉप है। एलियनवेयर एक्स16 आर1 लैपटॉप सबसे लग्जीरियस एलियनवेयर लैपटॉप है और यह देखने में काफी प्रीमियम है। कंपनी का कहना है कि 1080/FHD वेब कैमरे के साथ आने वाला यह डेल का पहला गेमिंग लैपटॉप है।

डेल एलियनवेयर एम18 और एक्स16 में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ बड़ी डिस्प्ले दी गई है। एम18 में 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली QHD डिस्प्ले है जबकि एक्स16 में 240 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला QHD+ डिस्प्ले पैनल दिया गया है।

दोनों लैपटॉप को ComforntView Plus फीचर के साथ लॉन्च किया गया है जिसे लेकर कहना है कि इससे ब्लू लाइट का असर कम होता है और आँखों पर कम जोर पड़ता है। दोनों डिवाइस डॉल्बी विज़न और डॉल्बी ऑडियो फीचर के साथ आते हैं।

दो गेमिंग लैपटॉप के अलावा डेल ने दो लाइफस्टाइल क्लास नोटबुक इंस्पिरॉन 16 और इंस्पिरॉन 16 2-in-1 भी लॉन्च किए हैं। इन लैपटॉप में 13th Gen इंटेल कोर प्रोसेसर मौजूद है। इनमें से एक लैपटॉप नॉन-टच है जबकि टू-इन-वन मॉडल टच इनपुट सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप 4K रेजॉलूशन सपोर्ट करता है। इन दोनों नोटबुक में फुलएचडी वेब कैमरा और TNR टेक्नोलॉजी दी गई है ताकि वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के समय बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी मिल सके।

Dell Laptops Price in India

Dell Alienware m18 डेल का सबसे पावरफुल गेमिंग लैपटॉप है। यह लैपटॉप 12 अप्रैल से 3,59,990 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। सबसे प्रीमियम X16 R1 लैपटॉप की बिक्री भी 12 अप्रैल से शुरू होगी और इसकी कीमत 3,79,990 रुपये है।

वहीं इंस्पिरॉन 16 और इंस्पिरॉन 16 2-in-1 की कीमत क्रमशः 77,990 रुपये और 96,990 रुपये है। दोनों मॉडल को 14 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लैपटॉप की बिक्री Dell Exclusive Stores (DES), चुनिंदा बड़े फॉरमेट रिटेल और मल्टी-ब्रैंड आउटलेट पर होगी।