दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आई तकनीकी खामी के कारण 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है। यह समस्या एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में कल शाम (6 नवंबर 2025) से जारी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तकनीकी गड़बड़ी के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, स्वचालित रूप से फ्लाइट प्लान (Flight Plan) रिसीव नहीं कर पा रहे हैं। AMSS में आई इस समस्या की वजह से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को अब फ्लाइट प्लानिंग मैनुअली तैयार करनी पड़ रही हैं जिससे इस प्रक्रिया में ज्यादा समय लग रहा है और कई फ्लाइट्स में देरी हो रही है।

इस तकनीकी खराबी की वजह से हवाई अड्डे पर हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि, संबंधित अधिकारी समस्या के समाधान पर लगातार काम कर रहे हैं ताकि सामान्य संचालन जल्द बहाल किया जा सके। इस बीच आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। अगर आपकी भी फ्लाइट है तो जानें घर से निकलने से पहले कैसे करें ऑनलाइन फ्लाइट स्टेटस चेक…

अगर आपकी भी आज दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट है और स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान है। आप एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट पर जाकर यह जान सकते हैं कि आपकी फ्लाइट में कितनी देरी है या फ्लाइट कहीं कैंसिल तो नहीं हुई।

Air India की वेबसाइट पर फ्लाइट स्टेटस ऐसे करें चेक

-फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले airindia.com पर जाएं
-इसके बाद होमपेज पर दिख रहे Flight Status ऑप्शन पर टैप करें
-अब अपना Flight Number एंटर करें
-और फिर तारीख सिलेक्ट करें
-इसके बाद Show Flights ऑप्शन पर क्लिक करें
-अब स्क्रीन पर आपके सामने आपका फ्लाइट स्टेटस दिख जाएगा

किफायती एयरलाइन Indigo ने भी अपने ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर इस समय एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में देरी हो रही है। इसके चलते दिल्ली समेत उत्तरी क्षेत्रों के कई हवाई अड्डों पर भी फ्लाइट संचालन प्रभावित हुआ है।

इंडिगो ने पोस्ट कर कहा, ”हम समझते हैं कि जमीन पर या विमान में लंबे इंतजार से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, और इसके लिए हम आपके धैर्य और समझ के लिए ईमानदारी से आभारी हैं। कृपया आश्वस्त रहें कि हमारी क्रू और ग्राउंड टीमें लगातार आपकी सहायता में लगी हुई हैं और आपके इंतजार को यथासंभव सहज बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। अपने फ्लाइट की ताज़ा जानकारी के लिए हम आपको हमारी वेबसाइट पर अपडेट चेक करने की सलाह देते हैं। आपके सहयोग और समझ के लिए धन्यवाद।”

Indigo की वेबसाइट पर फ्लाइट स्टेटस ऐसे करें चेक

आप इंडिगो की वेबसाइट पर फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक का इस्तेमाल (https://www.goindigo.in/check-flight-status.html) कर सकते हैं।

इसी तरह आप अन्य एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट स्टेटस ऑनलाइन (Flight Status Online Check) कर सकते हैं। आप चाहें तो थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे IXIGO, MakeMytrip पर जाकर, PNR नंबर एंटर करके भी फ्लाइट स्टेटस चेक कर सकते हैं।