d2h Magic Streaming Device News & Full Deatils in Hindi: दुनिया की सबसे बड़ी सिंगल कंट्री-डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) कंपनी ‘डिश टीवी इंडिया लिमिटेड’ ने अपनी तरह का पहला कंटेंट स्ट्रीमिंग सॉल्‍यूशन ‘डी2एच मैजिक’ लॉन्‍च कर दिया है। यह ग्राहक को मौजूदा डी2एच सेट टॉप बॉक्स पर ही डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग और ओटीटी एप्‍स एक्‍सेस करने की सुविधा देता है। यही नहीं, ग्राहकों को कैच-अप टीवी शोज, ओरिजनल वेब सीरिज और लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफार्म पर मौजूद वीडियो कंटेंट देखने में भी यह डिवाइस सक्षम बनाएगी। साथ ही ओटीटी स्ट्रीमिंग ऐप्‍स मसलन जी5, वाचो, ऑल्टबालाजी, हंगामा प्ले को अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी देखने का विकल्प मुहैया कराएगी।

कंपनी के मुताबिक, ‘डी2एच मैजिक’ की सेवा सभी बड़े शहरों में मिलेगी। शुरुआती तौर पर डी2एच मैजिक की कीमत तीन महीने के फ्री प्रिव्‍यू टाइम के बाद हर माह 25 रुपए के मामूली सब्‍सक्रिप्‍शन दाम + करों के साथ 399 रुपए तय की गई है। यह डिवाइस डिजिटल वीडियो की बड़ी लाइब्रेरी के साथ आती है, जिसमें अन्‍य ऐप्‍स के फ्री कंटेंट को भी एक्‍सेस किया जा सकेगा। खास बात है कि इसके चलते ग्राहक को घर में ही सुख-सुविधा के साथ बड़ी टीवी स्क्रीन पर कंटेंट देखने का मौका मिलेगा।

यूजर्स जाने-माने शेफ की कुकिंग रेसिपीज, मेकअप और स्‍टाइलिंग के टूटोरियल, योग और फिटनेस के वीडियो आदि देख सकेंगे। वे इसके साथ ही पसंदीदा एक्टर्स या कलाकार के वीडियो भी एक्सेस कर सकेंगे। इतना ही नहीं, बच्चों के लिए राइम्‍स, लर्निंग और एजुकेश्नल वीडियो, आर्ट एंड क्राफ्ट की क्लिप्स का भी डेडिकेटेड सेलेक्‍शन होगा।

d2h Magic Streaming, d2h Magic device, d2h Magic, dish tv, direct 2 home, tv, internet content, tv, video, live channels, ALTBalaji, ZEE5, LIVE CHANNELS, Tech News, Hindi News, Jansatta News, डी2एच मैजिक, लाइव चैनल, डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग, जी5, वाचो, ऑल्टबालाजी, हंगामा प्ले, डी2एच सेट टॉप बॉक्‍स, इंट्रोडक्‍टरी ऑफर, 399 रुपए, टेक न्यूज, हिंदी न्यूज, जनसत्ता न्यूज

डिवाइस की लॉन्चिंग पर डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर और ग्रुप चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर अनिल दुआ ने बताया, “यूजर्स टीवी सेट पर शानदार ढंग से एक ही रिमोट कंट्रोल का यूज कर लाइव टीवी के साथ इंटरनेट बेस्ड कंटेंट का भी आनंद ले सकेंगे।”

[bc_video video_id=”6071863554001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

कंपनी की इस सेवा के लाभ के लिए ग्राहकों को ‘डी2एच मैजिक’ डिवाइस से नए डी2एच सेट-टॉप बॉक्स को उपलब्ध वाई–फाई या मोबाइल हॉटस्पॉट से जोड़ना होगा। फिर मैजिक डिवाइस को सेट टॉप बॉक्स के यूएसबी पोर्ट से कनेक्‍ट किया जा सकता है। यह डिवाइस सभी के लिए और एकीकृत इंटरफेस के लिए एक रिमोट कंट्रोल के साथ उपलब्‍ध होगी। डी2एच मैजिक मंगाने के लिए https://www.d2h.com पर जाएं, जबकि इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए 1800 1370 111 पर कॉल करें।