D2h Set Top Box Price: D2h HD और D2h SD सेट-टॉप बॉक्स दोनों ही डिवाइस की कीमतें कम कर दी गई हैं। नए ग्राहकों को लुभाने के लिए कीमतें कम की गई हैं। कीमत में कटौती के बाद अगर इन सेट-टॉप बॉक्स के कीमत की तुलना की जाए तो कीमत Dish TV सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों से काफी मिलती जुलती हैं। पहले D2h के एचडी बॉक्स की कीमत 1699 रुपये तो वहीं एसडी बॉक्स की कीमत 1599 रुपये थी।

कीमत में कटौती के बाद अब D2h HD Set Top Box Price की कीमत 1599 रुपये तो वहीं D2h SD Set Top Box Price की कीमत 1,499 रुपये कर दी गई है।

वहीं, दूसरी तरफ बता दें कि डिश टीवी एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1590 रुपये और एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1490 रुपये है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में कटौती के अलावा अन्य सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Tata Sky और D2h सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें एक समान

अब कीमत में कटौती के बाद टाटा स्काई और डी2एच सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें लगभग एक समान हो गई हैं। लेकिन टाटा स्काई के साथ एक बात है जो गौर करने वाली है वह यह है कि टाटा स्काई अपने एचडी और एसडी दोनों ही बॉक्स को 1,499 रुपये में बेचती है।

Airtel Digital TV के सेट-टॉप बॉक्स अभी सबसे सस्ते हैं, कंपनी एसडी सेट-टॉप बॉक्स को 1100 रुपये तो वहीं एचडी सेट-टॉप बॉक्स को 1300 रुपये में बेचती है।

D2h दे रहा नए ग्राहकों को ज्वाइनिंग बेनिफिट्स भी

एयरटेल डिजिटल टीवी और टाटा स्काई भले ही सस्ता सेट-टॉप बॉक्स ऑफर कर रहे हों, लेकिन इसमें सब्सक्रिप्शन कॉस्ट शामिल नहीं है। इस मामले में D2h इन टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी से आगे है। कंपनी यूजर्स को खास जॉइनिंग बोनस दे रही है।

भले ही टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी आपको सस्ते सेट-टॉप बॉक्स दे रहे हैं लेकिन इनमें साथ सब्सक्रिप्शन फीस शामिल नहीं है। D2h अपने नए ग्राहकों को ज्वाइनिंग बोनस भी दे रही है।

ज्वाइनिंह बोनस के रूप में नए ग्राहकों को कंपनी की तरफ से एक महीने का गोल्ड पैकेज का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इस पैक की कीमत बिना जीएसटी के प्रतिमाह 275 रुपये है।

BSNL यूजर्स का फायदा, इन प्लान्स के साथ फ्री मिलेगा Amazon Prime

Jio में 43574 करोड़ डालेगा Facebook, तीन देशों की जीडीपी से भी ज्यादा हुई अंबानी के कंपनी की वैल्यू