Cyclone Dana LIVE Status Tracker: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का तांडव बंगाल की खाड़ी में आज (23 अक्टूबर) से शुरू हो सकता है। तूफानी हवाओं के साथ आगे बढ़ रहा यह साइक्लोन ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में बड़ा नुकसान कर सकता है। दोनों राज्यों की सरकारों और प्रशासन द्वारा सभी तरह के ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे ने भी करीब 232 ट्रेनों को साइक्लोन ‘दाना’ के चलते रद्द कर दिया है।
साइक्लोन ‘दाना’ के आने के दौरान तेज बारिश और हवाएं भी चलेंगी। और 25 अक्टूबर को इस तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है।
अगर आप चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप साइक्लोन दाना लाइव ट्रैकर (Cyclone Dana Live Tracker) के जरिए रियल-टाइम स्टेटस और अपडेट जान सकते हैं। आप Windy.com पर जाकर साइक्लोन दाना से जुड़ी हर जानकारी लाइव ट्रैक कर सकते हैं।
स्कूल-कॉलेज बंद, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द… चक्रवात ‘दाना’ को लेकर बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट
इसके अलावा भारत मौसम विभाग की वेबसाइट, ट्विटर अकाउंट पर जाकर भी साइक्लोन ‘दाना’ से जुड़ी रियल-टाइम अपडेट ली जा सकती हैं।
क्या है ‘दाना’ का हाल?
बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान “दाना” पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज (23 अक्टूबर) को 08.30 बजे IST पर, 16.5° उत्तर अक्षांश और 89.6° पूर्व देशांतर के पास उसी क्षेत्र में, जो पारादीप (ओडिशा) से लगभग 520 किमी दक्षिण-पूर्व, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 600 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और खेपुपारा (बांग्लादेश) से 610 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, पर केंद्रित था। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 तारीख की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है और 24 तारीख की रात और 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह के दौरान पुरी और सागर द्वीप के बीच भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों को 100-110 किमी प्रति घंटे से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की संभावना है।