cVIGIL App Features: आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने एक नया ऐप cVIGIL हाल ही में लॉन्च किया। इस ऐप के जरिए आम लोग चुनाव में किसी भी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर शिकायत कर सकते हैं। यानी अगर आप किसी कैंडिडेट और पार्टी द्वारा किसी भी तरह आचार संहिता का उल्लंघन देखते हैं तो सीधे ऐप में चुनाव आयोग को रिपोर्ट कर सकते हैं।
क्या है सीविजिल ऐप? (What is cVIGIL App?)
सीविजिल ऐप में यूजर्स अकाउंट क्रिएट करने के बाद किसी भी तरह के उल्लंघन का लाइव फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। जो ऑटो लोकेशन डेटा के साथ सेव हो जाएगी। टाइम स्टैम्पिंग, ऑटो लोकेशन के साथ लाइव फोटो की इस अनोखी जुगलबंदी के साथ इलेक्शन ऑफिसर्स सीधे उस स्पॉट को नेविगेट करके, जरूरी एक्शन ले सकते हैं। लाइव फोटो-वीडियो का ऑप्शन खासतौर पर झूठी शिकायतों को रिपोर्ट करने से रोकने के लिए दिया गया है।
Android स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध
cVIGIL ऐप अभी ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। Google Play Store से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि फिलहाल इस ऐप को उन्हीं राज्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है जहां चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए एक कैमरा, बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन और GPS एक्सेस का होना जरूरी है।
चुनाव आयोग का कहना है कि ऐप फोटो कैप्चर करने के अलावा 2 मिनट की वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन है। ताकि आचार संहिता का उल्लंघन होने वाली एक्टिविटीज का पता चल सके। ध्यान देने वाली बात है कि ऑटो लोकेशन के साथ सिर्फ लाइव फोटो और वीडियो ही इस ऐप में अपलोड किए जा सकते हैं। और इस डिजिटल एविडेंस के साथ चुनाव आयोग का फ्लाइंड स्क्वाड्स एक निश्चित समय में लोकेशन पर पहुंच कर छापा मार सके।