Cubot KingKong 5 Pro : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कबोट एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम KingKong 5 Pro होगा और इसमें 8000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो एक जंबो बैटरी है। इस फोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 4 दिन तक दोबारा चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी, यानी इसे महीने में सिर्फ 8 बार ही चार्ज करने की जरूरत होगी।
किंगकोंग 5 प्रो में डुअल स्पीकर्स भी मिलेंगे। कंपनी के मुताबिक, इसमें शानदार ऑडियो क्वालिटी मिलेगी और इसकी आवाज भी काफी तेजी होगी। कंपनी ने इसमें ज्यादा वाट के स्पीकर लगाए हैं और अब तक लॉन्च हो चुके किंगकोंग सीरीज के फोन की तुलना में ये स्पीकर काफी बेहतर होंगे। इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। पढ़ेंः रिलायंस जियो फोन यूजर्स 749 रुपये के रिचार्ज पर 1 साल तक पाएं अनलिमिटेड कॉल और डाटा।
Cubot KingKong 5 Pro गिरने के बाद भी टूटेगा नहीं
किंगकोंग 5 प्रो एक वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और ड्रोप प्रूफ स्मार्टफोन होगा। यानी यह स्मार्टफोन पानी, धूल और गिरने के बाद भी खराब नहीं होगा, लेकिन एक निर्धारित सीमा तक। साथ ही इस मोबाइल फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Cubot KingKong 5 Pro का कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा, जबकि 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा, एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा।
Cubot KingKong 5 Pro: सैमसंग भी तैयार कर चुकी है रग्ड फोन
रग्ड फोन तैयार करने वाली कटबोट अकेली कंपनी नहीं है बल्कि एलजी और सैमसंग जैसी कंपनियां भी रग्ड फोन तैयार कर चुकी हैं। सैमसंग ने हाल ही में यूरोपीयन बाजार में Galaxy XCover 5 को लॉन्च किया था।