भारतीय बाजार में स्मार्टवॉच का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इतना ही हाल ही के दिनों कई अच्छी स्मार्टवॉच ने दस्तक दी है। इस बार Crossbeats Orbit नामक कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च की है, जिसकी कीमत 4499 रुपये है और इसे अमेजन पर लिस्टेड किया है।

इस स्मार्टफोन में कॉलिंग फंक्शन हैं, साथ ही इसमें 1.3 इंच का एलसीडी स्क्रीन, एसपी02 मॉनिटर, बीपी मॉनिटर है। साथ ही यह स्मार्टवॉच 10 दिन की बैटरी बैकअप देती है, जो सिंगल चार्ज पर ये बैकअप देती है।

टेक रडार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टवॉच का मुकाबला हाल में ही में लॉन्च हुई TicWatch GTH और BoAt Xtend नाम की स्मार्टवॉच से होगा। इस सेगमेंट अमेजफिट Bip U Pro भी आती है।

Crossbeats Orbit price in India

Crossbeats Orbit smartwatch की कीमत 4499 रुपये है और इसे अमेजन की मदद से सेल किया जाएगा। इसकी पहले सेल 9 जुलाई से होगी। साथ ही यह स्मार्टवॉच ग्रेफाइट ब्लैक और मटैलिक ब्लू कलर में आता है। हालांकि अभी अमेजन पर इस स्मार्टवॉच के साथ नोटिफाई का बटन नजर आ रहा है।अमेजन की लिस्टिंग से पता चलता है कि 4499 रुपये कीमत स्पेशल ऑफर है, उसके बाद कीमत में इजाफा किया जा सकता है।

Crossbeats Orbit smartwatch specs and features

यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है, जिसका मतलब है कि आपको स्मार्टवॉच के अंदर मौजूद स्पीकर पर कॉल करने वाली यूजर्स की आवाज सुनाई देगी, जबकि इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन है, जो कॉलिंग के दौरान आपकी आवाज दूसरे तक पहुंचाने में मदद करेगा। इस स्मार्टवॉच में डायलपैड भी दिया गया है, जिससे नंबर डायल कर सकते हैं और कॉल का भी ऑप्शन है। इसमें तीन ऑप्शन reject, accept, and loudspeaker भी नजर आएंगे।

पर्सनल हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट ट्रैकर, SpO2 मॉनिटर है, जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मांपता है। इसमें एक बीपी मॉनिटर भी है। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग का फीचर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच basketball, football, badminton, cycling, hiking, walking जैसे स्पोर्ट्स को ट्रैक कर सकती है और उनके द्वारा बर्न कैलोरी को भी बता सकती है।