Crossbeats Nexus: क्रॉसबीट्स ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। Crossbeats Nexus में कंपनी ने एडवांस वियरबेल टेक्नोलॉजी दी है। यह स्मार्टवॉच ChatGPT इंटिग्रेशन के साथ आती है। क्रॉसबीट्स नेक्सस में 2.1 इंच AMOLED डिस्प्ले, GPS DynamicRoute ट्रैकिंग,डायनमिक आइलैंड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच को दिवाली के मौके पर यानी जल्द ही रिलीज किए जाने की उम्मीद है। आपको बताते हैं क्रॉसबीट्स नेक्सस की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Crossbeats Nexus फीचर्स

क्रॉसबीट नेक्सस में 2.1 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टवॉच में 500 से ज्यादा कस्टमाइज़ेबल ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट क्रॉसबीट्स स्मार्टवॉच में यूजर-फ्रेंडली रोटेटिंग क्राउन दिया गया है। इस वॉच में ChatGPT टेक्नोलॉजी का स्पेशल इंटिग्रेशन मिलता है।

इसके अलावा Crossbeats Nexus में GPS Dynamic Route ट्रैकिंग फीचर भी है। इसके अलावा Dynamic Island और Ebook Reader जैसे फीचर्स भी इस वॉच में दिए गए हैं। क्रॉसबीट की इस स्मार्टवॉच में बैरोमीटर, कंपास और ऑल्टीमीटर दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है।

क्रॉसबीट की इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेसंर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का कहा है कि वॉच से 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी।

Crossbeats Nexus कीमत

क्रॉसबीट्स नेक्सस स्मार्टवॉच को सिल्वर और ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। इस वॉच को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसकी कीमत 5,999 रुपये है और इसे सिल्वर और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

बात करें प्री-ऑर्डर बेनिफिट्स की तो यूजर्स इस वॉच को प्री-बुक करने के लिए CROSSBEATSONE VIP PASS को 999 रुपये में ले सकते हैं। यह पास कंपनी की साइट पर उपलब्ध है। वॉच को खरीदने के दौरान कुल कीमत में से यह दाम कम हो जाएगा।

प्री-ऑर्डर करने पर यूजर्स को वॉच के साथ SKY द्वारा साइन की गई एक फ्री मर्चेंडाइज मिलेगी। कंपनी नेक्सस वॉच के साथ एक फ्री स्क्रीन गार्ड भी देगी। ग्राहक वॉच को प्री-ऑर्डर करने पर एक स्क्रीन गार्ड मुफ्त पा सकते हैं। वॉच पर 6 महीने की अतरिक्ंत वारंटी भी मिलेगी।

ग्राहक क्रॉसबीट्स की इस लेटेस्ट वॉच को प्री-ऑर्डर करने पर 1999 रुपये से ज्यादा की कीमत वाले चुनिंदा TWS प्रोडक्ट्स पर 25 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा नेक्सस वॉच पर भी अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।