Crossbeats Diva Launched: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Crossbeats ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच DIVA लॉन्च कर दी है। Crossbeats Diva को खासतौर पर महिला यूजर्स को ध्यान में रखकर दिजाइन किया गया है और स्मार्टवॉच के नाम से भी यह जाहिर होता है। कंपनी नई स्मार्टवॉच मेटैलिक बिल्ड के साथ आती है और इसमें बढ़िया डिजाइन दी गई है। लेटेस्ट क्रॉसबीट स्मार्टवॉच को 4000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया गया है। जानिए इसकी कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Crossbeats Diva कीमत

क्रॉसबीट्स दीवा को भारत में 3,499 रुपये के दाम पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टवॉच रोज़ गोल्ड और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकती है। इसे ऐमजॉन इंडिया और क्रॉसबीट्स की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।

बता दें कि क्रॉसबीट्स ने हाल ही में ChatGPT पावर्ड क्रॉसबीट्स नेक्सस स्मार्टवॉच लॉन्च की थी।

Crossbeats Diva फीचर्स

क्रॉसबीट्स दीवा स्मार्टफोन में 1.28 इंच always-on AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 700 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करती है। कंपनी का कहना है कि सिंगल फुल चार्ज में स्मार्टवॉच से 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इस वॉच में अलार्म, कैलकुलेटर, रिमाइंडर, स्टॉपवॉच, वेदर अपडेट, म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Crossbeats Diva में ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह स्टेबल रहता है और आपकी डिवाइस में लो-लेटैंसी कनेक्शन प्रोवाइड कराता है।

इस स्मार्टवॉच में कई सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी मिलते हैं। यह वॉच हार्ट रेट सेंसर, Spo2, Sleep और ब्लड प्रेशर मेजर कर सकती है। बात करें डिजाइन की तो इस वॉच में स्टोन स्टडेड डिजाइन है जो इसे स्टायलिश लुक देती है। क्रॉसबीट्स दीवा में 100 से ज्यादा कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस दिए गए हैं। यह वॉच रोटेटिंग क्राउन फीचर के साथ आती है। इसमें IP67-रेटिंग मिलती है जो वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस है। इसे FitCloud Pro ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है यानी आप सीधे अपनी स्मार्टवॉच से ही कॉल कर सकते हैं।