Cricket World Cup 2023 Google Doodle: गुरुवार (5 अक्टूबर) से शुरू हो रहे ICC Men’s Cricket World Cup 2023 के आगाज के मौके पर गूगल ने स्पेशल डूडल बनाया है। ऐसा लगता है कि गूगल पर भी क्रिकेट का खुमार चढ़ चुका है और इसी को सेलिब्रेट करने के लिए टेक दिग्गज ने Google Doodle भी बनाया है। आज पहले मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बात करें गूगल डूडल की तो यह ऐनिमेटेड है। इस डूडल में दो बत्तख अपने हाथ में बैट लिए पिच पर रन लेते हुए नजर आ रही हैं। इसके अलावा Google में l को एक बैट के अंदाज में दिखाया गया है। Google Doodle को आप चाहें तो सीधे होमपेज से ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।
1975 में आयोजित हुआ था पहला वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जा रहा है। 1975 में शुरू होने वाले इस इवेंट का यह 13वां एडिशन है। इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 देश हिस्सा ले रहे हैं। ग्रुप स्टेज में कुल 45 मैच खेले जाएंगे।
इस साल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्री लंका जैसी टीम हिस्सा ले रही हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच भारत में अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, धर्मशाला और पुणे में खेले जाएंगे।
आपको बता दें कि 1975 में आयोजित हुए पहले वर्ल्ड कप मैच को वेस्ट इंडीज ने जीता था। जबकि इंग्लैंड में आयोजित हुए दूसरे एडिशन में भी वेस्ट इंडीज की टीम विजेता बनी थी। इसके बाद 1983 में भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।
1987 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी, भारत और पाकिस्तान ने मिलकर की थी। और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार खिताब अपने नाम किया। 1992 में वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया गया था और पहली बार पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता।
इसके बाद 1996 में पाकिस्तान और श्री लंका में आयोजित हुए वर्ल्ड कप को श्री लंका ने जीता। 1999 एडिशन में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की।
2003 एडिशन में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतते हुए खिताब अपने पास रखा। 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतकर तहलका मचा दिया।
इसके बाद 2011 एडिशन को भारत, बांग्लादेश और श्री लंका में आयोजित किया गया। और कई सालों बाद आखिरकार भारत ने दूसरी बार खिताब जीत लिया। 2015 में वर्ल्ड कप ट्रॉपी एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों में गई और पांचवीं बार विजेता बना। 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ और इंग्लैड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया।