Cowin.gov.in, Covid-19 vaccine registration: Cowin.gov.in: भारत में कोरोना संक्रमण से जंग जारी है और अब रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है, जो एक राहत की बात है। साथ ही अब लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जिसके लिए Cowin.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन भी कर रहा हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन के दौरान दो नंबर भी सेव कर लें।
दरअसल, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है। लेकिन अगर उसके बाद घर पर अचानक तबियत बिगड़ती है तो आप कोविन वेबसाइट पर दिए गए दो नंबर (+91-11-23978046 और टोल फ्री नंबर 1075) पर कॉल कर सकते हैं और मदद मांग सकते हैं। यह दोनों टेलीफोन नंबर Cowin.gov.in पर दिए हैं। (इसे भी पढ़ेंः ऐसे खोजें करीबी वैक्सीनेशन सेंटर और खाली स्लॉट )
Cowin पोर्टल पर बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले क्या करें
कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले इच्छुक लोगों कुछ सलाह दी गई हैं, जो उनकी सहूलियत के लिए हैं और उन्हें सुरक्षित रखेंगी।
- सबसे पहले बताया है कि रजिस्ट्रेशन कराएं और टीक लगवाने का दिन बुक कर लें।
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कोविन (Co-WIN), अरोग्य सेतु (Aarogya
Setu) या उमंग ऐप (UMANG platform) को इस्तेमाल कर सकते हैं। - वैक्सीनेशन लगवाने के दिन वही आईडी प्रूफ लेकर आएं, जिसकी जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के दौरान दी थी।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त हुी हेल्थ आईडी को अपने साथ लेकर जरूर जाएं।
- वैक्सीन लगवाने के बाद 30 मिनट तक इंतजार करें और अगर कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो तुरंत सूचित करें।
Cowin.gov.in पर कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
Cowin.gov.in वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहले आपको फोन या कंप्यूटर/लैपटॉप में मौजूद क्रोम ब्राउजर या अन्य ब्राउजर को ओपेन करना होगा।
- ब्राउजर के सर्च बार में Cowin.gov.in टाइप करें।
- Cowin पोर्टल में सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में Register/ Sign In yourself लिखा नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर टाइप करें, जो आपके पास है।
- मोबाइल पर रिसीव हुए ओटीपी को एंटर करें।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपेन हो जाएगा।
- फॉर्म में नाम, पहचान पत्र समेत अन्य सभी जानकारी को भर दें।
- पहचान पत्र में वहीं जानकारी भरें, जिसे आप अपने साथ टीकाकरण के दिन साथ ले जा सकते हैं।
